गुरुग्राम। यूपीएससी सीएसई एस्पिरेंट्स के लिए देश के सबसे बड़े एक एजुकेशन प्लेटफार्म द्वारा हयात रीजेंसी गुरुग्राम में मेगा इवेंट ‘मंज़िल 2024’ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सनी हिंदुजा, आदित्य कुलश्रेष्ठ और एक आइकोनिक गेम शो के साथ भारत के टॉप इंफ्लुएनर्स ने शिरकत की और उन्होंने मिलकर यूपीएससी सीएसई टॉपर्स की अचीवमेंट को सेलिब्रेट किया।
दरअसल, अनएकेडमी द्वारा आयोजित इस मंजिल 2024 एजुकेशन फेस्ट का उद्देश्य यूपीएससी सीएसई एस्पिरेंट्स को अचीवमेंट को सेलिब्रेट करना और इस एग्जाम को क्रैक करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को मोटिवेट करना था।
इस मौके पर अनएकेडमी के टॉप टीचर ने सभी अचीवर्स का स्वागत किया और यूपीएससी सीएसई एग्जाम के लिए अन्य स्टूडेंट्स को एजुकेशन स्कीम का ऐलान किया। इसमें यूपीएससी सीएसई जीएस के लिए 15 महीने की अनएकेडमी प्लस मेंबरशिप 24,999 रुपये में ऑफर की गई, जो 5 मई तक वैलिड है। साथ ही यूपीएससी सीएसई के जीएस फाउंडेशन प्रोग्राम पर अब स्टूडेंट्स को 50% की छूट मिलेगी।
संस्थान की स्कॉलरशिप और मेंबरशिप में छूट की घोषणा पूरे भारत में लाखों यूपीएससी सीएसई एस्पिरेंट्स के लिए शिक्षा को लोकतांत्रिक बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। अनएकेडमी अपने शिक्षार्थियों की सफलता के लिए प्रतिबद्ध है और यह इवेंट अचीवर्स के जर्नी के लिए समर्पित था, जिसका उद्देश्य उन्हें अपने एग्जाम में सफल होने के लिए सशक्त बनाना था।