
Khan Sir Arrested: सोशल मीडिया पर खान सर नाम से प्रसिद्ध फैजल खान पर छात्रों को भ्रमित करने का आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इस संबंध में पटना पुलिस ने जानकारी दी है कि खान सर के ट्विटर हैंडल ख़ान ग्लोबल स्टडी पर फ़ेक पोस्ट कर छात्रों को दिग्भ्रमित करने का आरोप है। लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
बिहार में पटना की गर्दनीबाग पुलिस ने शुक्रवार को फैजल खान को अटल पथ पर उनके आग्रह करने के बाद छोड़ दिया गया था। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद लोगों ने उनकी गिरफ्तारी की झूठी जानकारी फैलाई है।
दरअसल, बिहार में 70वीं BPSC की प्रारंभिक परीक्षा के नियम में बदलाव को लेकर पटना में छात्रों ने कल यानी शुक्रवार को प्रदर्शन किया था। यह परीक्षा 13 दिसंबर को होने वाली है। छात्रों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर विरोध जताया था, जिससे पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज भी किया था। इसी बीच अफवाह उड़ा दी गई कि खान सर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
khan sir arrested khan sir arrest is khan sir arrested khan sir jail khan sir news in hindi