वाइट ऑय लाइनर का ऐसे करे इस्तेमाल, मिलेगा डिफरेंट लुक

अगर आप अपनी आंखों को एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो व्हाइट आईलाइनर को आंखों पर अप्लाई करें। व्हाइट आईलाइनर ना सिर्फ आपकी आंखां को बल्कि पूरे मेकअप को ही डिफरेंट लुक देता है। इतना ही नहीं, व्हाइट आईलाइनर को आप एक नहीं, बल्कि कई तरह से अप्लाई कर सकती हैं और हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं।  आप इसे अपनी अपर आई लाइन से लेकर लोअर आईलाइन पर अप्लाई कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इसे ब्लैक आईलाइनर से लेकर कई तरह के अन्य कलर्स के साथ मिक्सअप करके अपने लुक को पूरी तरह बदल सकती हैं।

वाइट ऑय लाइनर को कभी भी अकेले उसे नहीं किया जाता है इसे लगाने के लिए दूसरे कोर्स के साथ मिक्स उप करके लगाने से आँखों को बेहद ही डिफरेंट लुक मिलता है इसके लिए आप इससे ब्लू , ब्लैक या ग्रीन ऑय लाइनर्स के कलर्स  के साथ मिक्स उप कर लगाए, इसे लगाने के लिए दूसरे कलर्स को ऑय लाइनर्स की तरह ही अप्लाई करे और वाइट लाइनर को इनर लाइन्स में फिल करे इससे आंखे उभर कर दिखती है और लुक भी ख़ास दिखता है

इसके अलावा अगर अटरैक्टिवे लुक चाहती है तो दूसरे ऑय लाइनर्स लगाने के बाद इनके उप्पेर साइड को आउटलाइन करने के लिए वाइट लाइनर का उपयोग भी आअज कल काफी ट्रेंड में है इससे आपको लुक तो डिफरेंट मिलता है है आपके आँखों का शेप और अट्रैक्शन बढ़ जाता है ये टिप ब्लैक ऑय लाइनर के साथ ज्यादा सूट करती है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें