
हाल ही में देश की राजधानी नई दिल्ली में यूनाइटेड नेशन्स के सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्यों पर संलग्न देश की सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक उत्कृष्टता मंच (ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम) द्वारा डॉ.मोहम्मद आज़म खान, जो एक प्रशंसित सामाजिक कार्यकर्ता, फिल्म निर्माता और जन हितकारी युवा चेंजमेकर के रूप में प्रसिद्ध हैं, को उनके अनुकरणीय सामाजिक कल्याण, सतत विकास और सामुदायिक युवा सशक्तिकरण हेतु “भारत सम्मान 2025” से सम्मानित किया गया। यह भव्य समारोह सर्वप्रतिष्ठित ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा 24 अगस्त रविवार को आयोजित किया गया, जिसमें पूरे भारत से आमंत्रित विशिष्ट प्रतिभाओं को चयनित किया गया एवं अंतिम चुनिंदा प्रतिभाओं के अद्वितीय सामाजिक योगदान को सराहा गया।प्रतिष्ठित भारत सम्मान 2025 का आयोजन कनॉट प्लेस, नई दिल्ली स्थित पांच सितारा ली मेरिडियन के इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस बॉलरूम में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडर जितेंद्र “रवि” एवं ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम के चेयरमैन नईम तिरमिजी ने किया। डॉ. आजम खान को यह सम्मान भारत सरकार के उच्च स्तरीय अधिकारियों ,उद्योग, शिक्षा और सामाजिक संगठनों के दिग्गजों की उपस्थिति में प्रदान किया गया, जिसने उनके उपलब्धियों की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय महत्ता को रेखांकित किया। समारोह में भारत एवं वैश्विक संगठनों के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, वरिष्ठ अधिकारियों और अकादमिक नेताओं ने भाग लिया, जिससे सामाजिक नवाचार और उपलब्धियों का राष्ट्रीय उत्सव सुनिश्चित हुआ।
आजम खान के सामाजिक क्षेत्र में अतुलनीय योगदान का सफरनामा
- रोजगार सृजन: 2016 से टीएमजी इंडस्ट्रियल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ, जिसने बेरोजगार युवाओं को नौकरियां प्रदान करने में भूमिका निर्वहन
-महिला कल्याण: समय समय पर वंचित महिलाओं को मासिक राशन और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवा आदि की उपलब्धता का लिया जिम्मा - अनाथ बच्चों का पालन: स्वयं की संस्था के द्वारा शुरुवात “आसरा प्रोजेक्ट” के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से जानकारी में आए जरूरतमंद अनाथ बच्चों की पढ़ाई और दैनिक आवश्यकताओं हेतु हर संभव सेवा में तत्पर और समाज में बदलाव का अपने कार्यों से दिया संदेश – सामुदायिक विकास: पूरे भारत में वंचित समुदायों के लिए सतत एवं परिवर्तनकारी योजनाओं का नेतृत्व
देश की प्रतिभाशाली प्रतिभाएं एक मंच पर भारत की राजधानी में सतत् विकास के लक्ष्यों पर हुई एकजुट ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम के इस एक दिवसीय कॉन्क्लेव में सो से अधिक सतत् विकास के विभिन्न लक्ष्यों एवं सामाजिक मूल्यों पर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही प्रतिभाओं को उच्च स्तरीय गणमान्य अतिथियों द्वारा नवाजा गया ।साथ ही कई प्रभावशाली वक्ताओं द्वारा सामाजिक मूल्यों पर बेहतरीन उद्बोधन परिचर्चाएं हुई । डॉ आजम खान को देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्योंनूरूप आत्मनिर्भर भारत की मुहिम के तहत सशक्त युवा सशक्त भारत जैसी अवधारणा को प्रतिष्ठापित करने हेतु सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए 26 राज्यों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हुए मुख्य अतिथि माननीय न्यातो दुकम कैबिनेट मंत्री कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अरुणाचल प्रदेश ,चेयरमैन स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी डॉ तागे ताकी एवं काउंसिल मेंबर ऑफ आईआईटी एवं पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ऑन कम्युनिकेशन एंड आईटी एवं जाजपुर सांसद डॉ रवींद्र नारायण बेहरा ,कोमोरोस गणराज्य महावाणिज्यदूत केएल गंजू , नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर फिल्म प्रोड्यूसर अंतरराष्ट्रीय प्रभावशाली प्रतिष्ठित व्यक्तित्व डॉ.संदीप मारवाह , जीईएफ चेयरमैन डॉ नईम त्रिमिजी,गौरव गुप्ता ,जितेंद्र कुमार आदि कई गणमान्य की उपस्थिति में सम्मानित किया गया।
डॉ. आजम खान देश के प्रतिष्ठित सोशल आइकन के रूप में शामिल
कुछ महत्वपूर्ण हस्तियाँ, जिनके साथ डॉ. आजम खान को भारत सम्मान 2025 मिला :
- श्री गिरीश चावला (सेंट्रल वेलफेयर बोर्ड जीईएफ)
- श्री कन्हैया चौधरी (ICAR, केंद्रीय विद्यालय संगठन)
- प्रो. विनी कपूर मेहरा (DBRANLU सोनीपत)
- श्रीमती सस्मिता त्रिपाठी (उद्योग, दिल्ली सरकार)
- डॉ. शिवाजी कुमार (निःशक्तजन, बिहार)
- प्रो. एन.डी. माथुर (कुलपति, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी, जयपुर)
- श्री जितेंद्र मणि, IPS (दिल्ली पुलिस अकादमी)
- डॉ.संदीप मारवाह, संस्थापक–नोएडा फिल्म सिटी (फिल्म निर्माता) एवं सामाजिक परोपकारी
- कीर्ति सेठिया बेंगानी – सोल केमिस्ट, आध्यात्मिक उपचारक, मोटिवेशनल स्पीकर, इंटीरियर आर्किटेक्ट
- डॉ.नयन प्रकाश गांधी (शहरी और सतत विकास के अग्रणी शोधकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय एनएलपी लाइफ करियर मार्गदर्शन कोच, स्टार्टअप/एमएसएमई सलाहकार)
-प्रवीण शर्मा (डिजेवेल्स डायमंड्स) – विशिष्ट सामाजिक परोपकारी, दिल्ली - फेनिल शाह (देश के प्रतिष्ठित युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट एवं एआई एक्टिविस्ट)
- समीम हसन (एक साथी फाउंडेशन) युवा सोशल एक्टिविस्ट
- हरिचरण सिंह (फार्मा, शिक्षा) सामाजिक परिवर्तनकारी
प्रभावशाली संदेश :
“समाज को डॉ. आज़म खान जैसे प्रतिभाशाली युवा व्यक्तिव की जरूरत है, जो राष्ट्र निर्माण और सामाजिक लोककल्याणकारी सेवा के लिए सम्पूर्ण समर्पित हैं। उनका प्रयास अत्यंत प्रेरणादायक है।”–डॉ. रवीन्द्र नारायण बेहरा ओडिशा (जाजपुर) सांसद
“भारत सम्मान- 2025 से सुशोभित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। यह सम्मान देश और समाज के लिए मेरे सेवा–संकल्प को नई ऊर्जा देगा में यह सम्मान समस्त युवाओं को समर्पित करता हु ,यह उन सभी का सम्मान है जो मेरी सामाजिक यात्रा में शामिल रहे ” – डॉ. आज़म खान,एक सामाजिक परिवर्तनकारी युवा डॉ. आज़म खान को सामाजिक कार्यकर्ता, फिल्म निर्माता और परिवर्तनकारी व्यक्तित्व के रूप में ‘भारत सम्मान 2025’ (ग्लोबल एक्सीलेंस फोरम द्वारा) से सम्मानित किया जाना, उनके सामाजिक विकास में निरंतर योगदान और राष्ट्रीय सेवा तथा सामुदायिक बदलाव के नए मानदंड स्थापित करने की उनकी भूमिका को दर्शाता है।
