toto situs togel resmi toto toto 4D rogtoto ROGTOTO ROGTOTO 4D

Sonbhadra : राज्यमंत्री के काफिले पर हमला, ओवरटेक विवाद में मचा हड़कंप, एक आरोपी गिरफ्तार

Chopan, Sonbhadra : उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के वाहन पर बृहस्पतिवार शाम सोनभद्र में हमला हुआ। यह घटना रॉबर्ट्सगंज से डाला लौटते समय हुई, जहां हमलावरों ने उनके वाहन को रोकने का प्रयास किया और शीशे व बोनट पर मुक्के मारे।

राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड ने बताया कि लोढ़ी टोल प्लाजा पार करने के बाद एक लखनऊ नंबर की कार उनके पीछे लग गई। कार सवारों ने रास्ते में कई बार उनके वाहन को ओवरटेक करने और रोकने की कोशिश की। चोपन पुल से पहले, एस्कॉर्ट गाड़ी के आगे निकलने के बाद ब्रेकर पर मंत्री के वाहन की गति धीमी होते ही हमलावर सामने आ गए और मुक्के मारने लगे। चालक ने स्थिति भांपते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दी। सोन नदी पुल पार करने के बाद मंत्री ने बैरियर पर वाहन रोककर पुलिस को सूचना दी।
चोपन एसओ कुमुद शेखर सिंह तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक कार सवार वाहन छोड़कर भाग चुके थे। पुलिस ने लखनऊ नंबर की कार को कब्जे में ले लिया, जो दुद्धी निवासी अंकित मिश्रा की बताई जा रही है।

सोनभद्र एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह विवाद राज्यमंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर हुआ था। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने वाहन स्वामी अंकित मिश्रा को हिरासत में ले लिया है और दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, मंत्री अपने सहयोगियों के साथ यात्रा कर रहे थे, तभी एक वाहन (UP32KP1042) ने उनकी एस्कॉर्ट गाड़ी को ओवरटेक करने का प्रयास किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। चोपन पुलिस ने चेकिंग के दौरान वाहन सहित उसके मालिक अंकित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। वाहन में दुद्धी निवासी शुभम सोनी और पंकज अग्रहरि भी मौजूद थे। पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।

राज्यमंत्री ने बताया कि काफिले में शामिल एस्कॉर्ट टीम के साथ वाहन में सवार कुछ युवकों ने विवाद किया। यह घटना कलेक्ट्रेट में एक कार्यक्रम के बाद डाला स्थित निवास लौटते समय शाम को घटी। टोल प्लाजा पार करने के बाद युवकों ने वाहन को रोकने का प्रयास किया और अभद्रता की।
संजीव कुमार गोंड ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पार करते ही एक काले रंग की कार तेजी से उनके एस्कॉर्ट वाहन से आगे निकली। एस्कॉर्ट टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके। इसके बाद युवकों ने उनकी गाड़ी को भी रोकने की कोशिश की। यह सिलसिला चोपन पुल के पास बने ब्रेकर तक चला, जहां युवकों ने अपनी गाड़ी लगाकर एस्कॉर्ट टीम के सदस्यों से गाली-गलौज की और दो लोगों ने राज्यमंत्री की गाड़ी के बोनट पर हाथ मारे।

घटना की सूचना तत्काल चोपन पुलिस को दी गई। थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और विवाद में शामिल वाहन को कब्जे में लेकर एक आरोपी को पकड़ लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है।
राज्यमंत्री ने इस घटना पर कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा, “हमें नहीं पता कि उनकी मंशा क्या थी या वे कौन लोग थे।

यह जांच का विषय है।” मंत्री ने बताया कि जिन लोगों को कोई समस्या या काम होता है, वे उनके आवास पर आकर मिलते हैं और उनसे बातचीत करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये लोग अचानक कहां से और कैसे आए। पुलिस पूछताछ के बाद ही आरोपियों की मंशा और इस घटना के पीछे के उद्देश्य का पता चल पाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक