हिम्मत है तो इस घर में बिताएं 10 घंटे, ईनाम मिलेंगे 14 लाख रुपए

इंसान कई बार किसी भी चीज से नहीं डरते हे जैसे जानवर से या गोली से या पुलिस के पकड़ने से भी नहीं डरते हे. लेकिन कितना भी बहादुर इंसान होगा लेकिन जहा भी भूत का नाम आएगा वह उसकी फट जाती हे. जो डरावनी चीजों का शौक रखते हे या भूत बहुत की बातो से या उन्हें देखने में इंट्रेस्टेड होते हे उनके लिए यह चीज बताने जा रहे हे. जिसकी जानकारी किसी को नहीं होगी, दुनिया में एक ऐसा घर हे जहा भूत रहते हे, और वहा 10 घंटे रहने वाले इंसान को 14 लाख से ज्यादा का इनाम भी दिया जाता हे,

उस घर का नाम Mckamey Manor है. इस घर में इंसान के 10 घंटे रहने पर वह के मालिक ने 20 हजार डॉलर मतलब के 14 लाख से ज्यादा तक की राशि दी जाती है. इस घर में जाने से पहले उस व्यक्ति को कुछ फोर्मल्टी पूरी करनी होती है. और उसमे लिखा होता है की व्यक्ति की मौत होने की कोई जिम्मेदारी मालिक की नहीं होगी.

अमेरिका के टेनेसी के समरटाउन में यह घर बना हुआ है. अमेरिका में यह सबसे डरावने बहुत बंगलो में मशहूर है. इस घर में जाने के लिए इंसान का 21 वर्ष का होना जरुरी है, इसके बाद व्यक्ति का मेडिकल टेस्ट भी होता है उसके बाद फिटनेस टेस्ट भी होता है. व्यक्ति यही सोचता है की अंदर जाकर कुछ नहीं होगा लेकिन जब अंदर जाता है तो सभी तरफ से उसे टॉर्चर भी किया जाता है.

यदि 18 से 20 साल के बच्चे जाना चाहते है तो उनके संरक्षक की सहमति होना जरुअरी है. अंदर जाने से पहले इसका अग्रीमेंट भी होता है. उसमे लिखा होता है की एक बार अंदर जाने के बाद 10 घंटे तक बहार नहीं आ सकते है. और लिखा है की केवल स्वास्थ सही नहीं होने पर ही बहार आ सकता है.

घर के मालिक का नाम मैकेमी है. उनका कहना है की अभी तक इस घर में 10 घंटे से अधिक समय तक कोई नहीं टिक पाया है.मेकेमी का कहना है की जो भी व्यक्ति यहाँ घर में आने की सोच रहा है, वह पहले जो गए है उनसे पूछ ले.

उन्होंने आगे कहा की घर की में पूरी जानकारी दूंगा. उन्होंने कहा की घर की चाबियां कहा रखी है. और की चीज कहा पड़ी है सब बताऊंगा में लेकिन उस व्यक्ति पर यह निर्भर करता है की वह अंदर जाने के बाद यह सब चीजे अपने दिमाग में रखता है या नहीं.

खबरें और भी हैं...