पॉवर बैंक ने इस लड़की को दे दी मौत, पूरा मामला जान उड़ जायेंगे आपके होश

आज कल मोबाइल फ़ोन संचार का एक बहुत बड़ा माध्यम बन चूका हैं और ये मोबाइल फ़ोन केवल संचार ही नहीं बल्कि संचार के साथ साथ मनोरंजन का भी एक बहुत बड़ा साधन बन चूका है |इस्तेमाल मनोरंजन के साधन के आज के लोग संचार से लेकर मनोरंजन तक में स्मार्ट फोन का बहुतायत से इस्तेमाल करते है। अक्सर बस, ट्रेन, मेट्रो, कार मे लोग विडिओ देखते और कानों में इअर फोन लगा कर गाना सुनते रहते है, व्हाट्सएप और फेसबुक तो हर युवा की दिलों की धड़कन बन चुकी है, ट्रैवल्स के दौरान बच्चे गेम भी खेलते रहते है, और इन सबमे मोबाईल की बैटरी तेजी से खर्च होती है और ऐसी जगहों पर बैटरी चार्ज करना एक चुनौती से कम नहीं है|पावर बैंक को आप एक तरह का एनर्जी स्टोरेज कह सकते है।

वास्तव में यह एक तरह की विशेष बैटरी है। जिसे आप वक़्त पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते है, यह बेहद आसान है। आप इसे घर में चार्ज कर लीजिए और बाद में जरुरत पड़ने पर इससे अपना मोबाईल चार्ज कर लीजिए। पावर बैंक को आप कहीं भी चार्ज कर सकते है।मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए आज हर कोई पावर बैंक का उपयोग करने लगा है क्योंकि इसके माध्यम से आप कभी भी कहीं भी अपना फोन आसानी से चार्ज कर सकते हैं, लेकिन हममे से बहुत कम लोग  ये बात जानते हैं यह पॉवर बैंक आपकी जान भी ले सकता है।

लेकिन कहा जाता है ना की मौत कभी बता कर नहीं आती जिसकी मौत जिस कारण से लिखी होगी उसे वो मौत अवश्य ही मिलती है|ईसलिए अभी अभी जो मामला सामने आया है वो ऐसा ही कुछ है जिसमे एक पॉवर बैंक ने ही एक लड़की की जान ले ली |जो पॉवर बैंक हम अपने सुविधा के लिए खरीदते हैं इस्तेमाल करते हैं वही गैजेट कभी कभी  दुर्भाग्‍य से यह भी आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। यह पॉवर बैंक आपकी जान के लिए खतरा बन सकता है। जी हां, ऐसा ही कुछ एक नाइजीरियाई लड़की के साथ हुआ।

दरअसल हुआ कुछ यूँ की नाइजीरिया की रहने वाली एक लड़की ने अपना पॉवर बैंक रिचार्ज करते हुए उसे अपने सीने पर रखकर सो गई। चूंकि पॉवर बैंक रिचार्ज हो रहा था तो वह ओवरहीट हो गया, उसकी स्किन जल गई और उसके बाद बिजली का झटका लगा और नींद में ही उसकी मौत हो गई।

जब अगली सुबह हुई और उसके माता पिता उसे जगाने के लिए आये तब वह मृत मिली और उसके ऊपर रखा पॉवर बैंक उसके शरीर में धंस गया था जिसके वजह से शरीर पर कई बड़े घाव बन गये थे जिससे इसीलिए इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस को बहुत हल्‍के में लेना इस लड़की को भारी पड़ गया और यह उसकी जान ही ले लिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें