दशानन का वध करने के बाद भरत ने राम को सौंपी राजगद्दी

भास्कर समाचार सेवा

शाहबाद /रामपुर। रावण का वध करने के बाद जब अयोध्या लौटे राम तो छोटे भाई भरत ने 14 साल बाद राम को सौंपी राजगद्दी।
रविवार को तेज बारिश के चलते शाहबाद में श्री राम की राजगद्दी शोभायात्रा निकाली गई। दशानन का वध करने के बाद अयोध्या पहुंचे श्री राम की राजगद्दी की शोभायात्रा निकाली गई। श्री राम को 14 वर्ष वनवास के बाद उनके छोटे भाई भरत ने उनके खड़ाऊ सिंहासन पर रखकर राजकाज के कार्य संपन्न किए। दशानन का वध करने के बाद जब श्री राम 14 साल के बाद अयोध्या लौटे तब उनको उनके छोटे भाई भरत में राजगद्दी सौंपी इसी क्रम में शाहबाद के अस्थल मंदिर से नाट्य रूपी श्री राम राज गद्दी शोभायात्रा निकाली गई जो कि कोतवाली होती हुई मेन मार्केट पहुंची और मेन मार्केट सीधा रामलीला मैदान पहुंची जहां पर राजगद्दी शोभायात्रा का समापन हुआ । इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल शाहबाद अजय कुमार मिश्रा अपराध निरीक्षक जयवीर सिंह निरीक्षक राकेश कुमार सिंह एसआई आदेश कुमार सतीश कुमार अरुण कुमार महिला एसआई ज्योति अग्रवाल सहित हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी अरविंद कुमार लोकेंद्र शर्मा भूपेंद्र चौधरी अनिल कुमार धर्मेंद्र पटेल सहित सनातन धर्म श्रीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा एडवोकेट, महामंत्री सुरेश बाबू गुप्ता, प्रवक्ता मुकेश चंद्र गुप्ता , महाप्रबंधक देवेंद्र अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष केशव गुप्ता, मयंक अग्रवाल, अन्नु रावत, वेद प्रकाश चंद्रवंशी, मनीष शर्मा, आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें