दिल्ली के बाद एनसीआर में अलर्ट

एसएसपी खुद सड़क पर उतरे

गाजियाबाद। दिल्ली में हुए शोभायात्रा के बाद विवाद को लेकर जहां एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। तो वही जनपद के सभी पुलिस कप्तानों को भी निर्देश जारी किया और सघन चेकिंग अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद एसएसपी मुनिराज खुद सड़कों पर उतर कर पुलिस विभाग की मॉनिटरिंग करते हुए नजर आए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा के बाद हुए विवाद के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पूरी अलर्ट मोड पर है । इसी कड़ी में एडीजी एलओ प्रशांत कुमार द्वारा प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया। जिससे कि उत्तर प्रदेश में इस तरह की कोई भी वारदात सामने ना आए। इस बीच एसएसपी मुनिराज द्वारा सड़क पर उतर कर खुद मॉनिटरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। और सड़कों पर उतर कर सभी पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए गए हैं। इस बीच जनपद के सभी पुलिस थाना प्रभारियो द्वारा जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। और लगातार गश्त भी की जा रही है। हालांकि पुलिस विभाग पूरी तरीके से अलर्ट मोड़ पर है। और हर संभव असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखता हुआ दिखाई दे रहा है । एसएसपी मुनिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद जनपद में सभी अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं और जिससे कि क्षेत्र का माहौल खराब ना हो चेकिंग अभियान लगातार जारी है। असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। लिहाजा दिल्ली से सटे होने के चलते गाजियाबाद में भी अलर्ट जारी किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन