राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद शहजादी करेंगी शमा रोशन
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। नौचंदी मेला समिति की ओर से ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन आगामी 3 जून को किया जाएगा। कार्यक्रम रात्रि आठ बजे से पटेल मंडप में होगा। शमा रोशन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सदस्या सैयद शहजादी करेंगी। मीडिया को जानकारी देते हुए मेला नौचंदी कमेटी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा कार्य समिति के सदस्य काजी शादाब ने बताया, मुशायरा के आयोजक डीएम दीपक मीणा, नगरायुक्त अमित पाल, अपर नगरायुक्त ममता मालवीय, अपर नगरायुक्त प्रमोद कुमार हैं। संयोजक नायब शहर काजी जैनुर राशिद्दीन, सह संयोजक हाजी शीराज रहमान हैं। इनके अलावा एजाज अहमद पापुलर मेरठी, पूर्व मंत्री डा. मैराजुद्दीन अहमद, सलीम खान, शाहजहां सैफी, हाजी इमरान सिद्दीकी, हाजी इरशाद कुरैशी आयोजक समिति में रहेंगे।
ये शायर पेश करेंगे कलाम
प्रोफेसर वसीम बरेलवी, डा. नवाज देवबंदी, एजाज पोपलर मेरठी, ताहिर फराज, अलताफ जिया, डा. फिरोज आलम, नरेंद्र गरल, अमीक्ष पाठक ‘आहत’, श्रीदत्त शर्मा मुजतर, सज्जाद झंझट, अकील नोमानी, सोनरूपा विशाल, शबाना शबनम, वारिस वारसी, कलीम समर आदि शायर अपने कलाम पेश करेंगे।