अम्बेडकरनगर: 8 दिसंबर तक स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर जमा करे फॉर्म

दैनिक भास्कर ब्यूरो

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियो के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण. 2023 के संबंध में मान्यता प्राप्त प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वैठक आयोजित किया गया। अवगत कराना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 01012023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की विभिन्न गतिविधियो हेतु निम्नलिखित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

बैठक करते अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया

दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 9 नवंबर 2022 से 8 दिसंबर 2022 तक, विशेष अभियान 4 दिसंबर 2022 को चतुर्थ, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसंबर 2022 तथा निर्वाचक नामावलियो का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।

वैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कहा कि बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य 9 नवंबर 2022 से प्रारंभ कर 8 दिसंबर 2022 तक पूर्ण किया जाएगा साथ ही साथ इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान भी मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किया जाएगा। ऐसे पात्र पुरुष/ महिला मतदाता जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं/ रहे हैं या छूट गए हैं और उनका नाम निर्वाचक नामावली में नहीं है।

वह 8 दिसंबर 2022 के मध्य तक बूथ लेविल अधिकारी या संबंधित उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार के कार्यालय में स्थापित मतदाता पंजीकरण केंद्रों पर फॉर्म-6 जमा करा सकते हैं। यदि विद्यमान निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मृतक अवयस्क, अनुपस्थिति / स्थायी रूप से स्थानान्तरित, पहले से नामांकित एवं भारतीय नागरिक नहीं है व डुप्लीकेट नाम विद्यमान है तो फार्म-7 पर ऑनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं।

यदि विद्यमान मतदाता सूची में किसी प्रविष्टि में कोई संशोधन / निवास स्थानान्तरण / दिव्यांगजन चिन्हांकित संबंधी प्रविष्टियों में सुधार / डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान-पत्र की आवश्यकता है तो फार्म-8 ऑनलाइन एवं आफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। 18-19 युवा वर्ग के मतदाताओ से निर्वाचक नामावली मे नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म -6,6ए,6बी,7 एवं 8 भरने हेतु आयोग द्वारा voter helpline APP, nvsp.in एव voterportal.eci.gov के माध्यम से आनलाइन किया जा सकता है। वैठक के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी,प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौके पर उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें