धार्मिक नगरी की बेहतर हो व्यवस्था, संवाद में दिया जोर

वृंदावन के लोगों ने वाहन पास जारी करने की रखी मांग

विशेष त्योहारों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव कराए जाए मंदिरों के दर्शन

भास्कर समाचार सेवा
मथुरा: धार्मिक नगरी वृंदावन की समस्याओं को लेकर डीएम पुलिकत खरे की अध्यक्षता में वृंदावन के शोध संस्थान सभागार में एक बैठक हुई, जिसमें ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पर श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जोर दिया गया।
बैठक में यातायात, ई-रिक्शा, सिटी बस के निर्धारित स्टाप, श्रद्धालुओं के शौचालय, पेयजल, बैठने के स्थल, औद्योगिक क्षेत्र की गाड़ियों के लिए पास, पार्किंग, पुलिस की विभिन्न चेक पोस्ट, अतिक्रमण आदि को लेकर चर्चा की गई।
बुधवार को हुई बैठक में एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि वृंदावन में 1100 ई रिक्शा चिन्हित किए गए हैं, जिनकों रूटवार रंगीन स्टीकर वितरित करने का कार्य प्रगति पर चल रहा है। इसके बाद कोई ई-रिक्शा चालक नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में वृंदावन के लोगों ने वाहरी वाहनों पर शहर के अंदर प्रवेश पर रोक लगाए जाने तथा वृंदावन के वाहनों के पास बनाए जाने की मांग की है। साथ ही सभी मंदिरों के बाहर विशेष कर त्योहारों पर बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव दर्शन कराने की व्यवस्था कराए जाने के लिए सुझाव दिया गया है।
बैठक में नगर आयुक्त अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक नगर एमपी सिंह, अपर नगर आयुक्त क्रान्तिशेखर सिंह, डीएफओ रजनीकांत मित्तल, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें