हत्या के मांमले में फरार चल रहा खूंखार बदमाश आदित्य गैंग का सदस्य गिरफ्तार

शहजाद अंसारी
बिजनौर। राकेश हत्याकांड में पिछले लम्बे समय से फरार चल रहे खूंखार बदमाश आदित्य गैंग के सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
  थाना स्योहारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जनपद बिजनौर के मशहूर आदित्य गिरोह के फरार चल रहे शुभम पुत्र जयवीर को नगर के स्टेशन चौराहा स्थित पैट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शुभम पर भारतीय दण्ड संहिता 147,148, 149, 307, 302, 506, 120ब के तहत कई मामले दर्ज हैं। बताते चलें कि आदित्य गिरोह गांव रानानंगला के एक परिवार के दो सगे भाईयों को मौत के घाट उतार चुका है। 14 अक्टूबर 2017 को आदित्य ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव के ही मुकेश पुत्र नत्थू को सिर्फ इसलिए गोलियों से भून डाला था क्योकि आदित्य को शक था कि मुकेश उसकी सूचना पुलिस को देता है। इस कत्ल के बाद मुकेश के भाई राकेश ने आदित्य और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था और मुकदमे की पैरोकारी कर रहा था। इस बीच 10 जनवरी 2018 को आदित्य ने अपने एक साथी रोहित के साथ बिजनौर कोर्ट में सरेंडर कर दिया था और अब आदित्य मेरठ जेल में बन्द है।
मुकेश के कत्ल के मुकदमें में राकेश द्वारा पैरोकारी करने से आदित्य राकेश से नाराज था। जिसके चलते 27 सितम्बर को आदित्य गैंग के लोगों ने राकेश पर हमला किया और उसको सरेशाम गोलियों से भून डाला था। परिजनों ने घटना के बाद जमकर हंगामा भी किया था हालांकि बिजनौर एसपी उमेश कुमार के आश्वासन पर मृतक राकेश की पत्नि ममतेश की तहरीर पर 7 लोगों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस आदित्य गिरोह के सभी सदस्यों को जेल भेज चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें