मैनपुरी श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी में कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों से सभी का मन मोह लिया

भास्कर समाचार सेवा मैनपुरी – श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी के कादबरी रंगमंच पर सूचना निदेशालय द्वारा पंजीकृत प्रदर्शन नाट्य दल, बनखण्डी सेवा संस्थान लखनऊ के कलाकारों ने प्रदेश सरकार की संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों, उपलब्धियों की जानकारी गायन, नृत्य, नाटक के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को उपलब्ध करायी दल के कलाकार श्रीपाल गौर ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान कहा कि यदि बेटी न होगी तो परिवार की कल्पना संभव नहीं है, बेटी के बिना सृष्टि, समाज कुछ भी न होगा। उन्होंने कहा कि घर की रौनक है बेटियां, बेटियों की घटती संख्या ने समाज के सामने समस्या उत्पन्न कर दी है. यदि यही हाल रहा तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम हमारे सामने होंगे। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं का आह्वान करते हुए कहा कि बेटा-बेटी में फर्क न करें, बेटी को भी बेटे की तरह दुलार देकर पालें, उसके खान-पान, शिक्षा, स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें, शिक्षित बेटी एक नहीं बल्कि 02-02 परिवारों को समाज में पहिचान दिलाने का कार्य करती है।

दल के कलाकारों ने नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि खुले में शौच तमाम प्रकार की बीमारियों को बढ़ावा देने का कार्य करती है, केंद्र-प्रदेश सरकार ने खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर-घर शौचालय निर्माण कराने का कार्य किया है इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत स्तर पर भी सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया गया है, सभी लोग शौचालयों का प्रयोग करें, अपने और अपने परिवार विशेषतार

पर बच्चों को सेहतमंद रखने में अपना योगदान दें। उन्होंने हर घर जल कार्यक्रम पर आधारित गायन में कहा कि मनुष्य का शरीर पंच तत्वों से मिलकर बना है, जिसमें सबसे अधिक मात्रा जल की होती है, स्वच्छ पानी मनुष्य के जीवन के लिए बहुत जरूरी है इसलिए सरकार ने हर घर नल के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है, इस दिशा में तेजी से कार्य संचालित है। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं का आह्वान करते हुए कहा कि उथले हैडपंपों के पानी के प्रयोग से बचें, पीने के लिए हमेशा स्वच्छ जल का ही प्रयोग करें दूषित जल का प्रयोग करने से तमाम प्रकार की बीमारियों होने का खतरा बना रहता है।

दल के गायक संजीव गौर ने देवी के चरणों में “मैं बालक तू माता शेरावालिये गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया दल की गायिका किरन चौहान ने निपुण भारत अभियान पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को शिक्षा प्रदान कराएं, प्रतिदिन उनको विद्यालय भेजें प्राथमिक विद्यालयों में सरकार द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ जूते-मोजे- ड्रेस- किताबें भी निःशुल्क मुहैया कराई जा रही हैं, मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता पर खाना के साथ निर्धारित तिथि को फल दूध भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. प्राथमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी देने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौर्य, एस. साराभाई, अजय सागर सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें