औरैया : दबंगों ने की बेटे की जमकर पिटाई, पुलिस ने किया FIR

औरैया। बिधूना अछल्दा कस्बे में बीती रात एक विधवा के दरवाजे पर आकर दबंगों द्वारा गाली गलौज की गई गालियां देने से मना करने पर दबंगों ने विधवा महिला के पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के मोहल्ला पुराना अछल्दा निवासी विधवा रामबेटी देवी पत्नी स्वर्गीय मंसाराम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि वह बीती रात अपने पुत्र के साथ घर पर थी तभी उसके ही मोहल्ला निवासी रमाकांत रमन कुमार रेनू कुमार कल्लू कुमार आदि लोग उसके दरवाजे पर आकर बेवजह गाली गलौज करने लगे गालियां देने से मना करने पर उपरोक्त दबंगों द्वारा उसके पुत्र दिलीप कुमार को लात घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीडि़त विधवा महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने मामले की जांच करा कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

Back to top button
गौमूत्र वाली टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का जोरदार पलटवार लड़की को भैंस के सामने ठुमके लगाना पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख …. Test Title