औरैया : विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

फोटो1-

औरैया। कोतवाली पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए दोनों युवकों के पास से एक कार, लैपटॉप, मोबाइल, डेबिटक्रेडिट कार्ड व बैंक एकाउंट में पड़े लाखों रुपये बरामद किए हैं। ये प्रतिष्ठित कंपनियों के फर्जी वेबसाइट आदि का उपयोग कर बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगते थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने औरैया, हैदराबाद, नई दिल्ली व बिहार के लोगों को भी शिकार बनाया। शहर के कस्बा खानपुर निवासी पवन कुमार पुत्र मनोज कुमार ने कोतवाली में 15 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मोहल्ला बदनपुर निवासी अजीत पांडेय पुत्र संतोष पांडेय व उसका दोस्त कुमार अनिकेत निवासी गया बिहार ने वर्ष 2019 में उन्हें और उनके दोस्त नसीम सुल्ताना निवासी हैदराबाद को सिंगापुर में नौकरी लगवाने का लालच दिया था। इसके एवज में उन्होंने 4.60 लाख रुपये व नसीम सुल्ताना से 4.54 लाख रुपये लिए। आरोपियों ने खुद को सिंगापुर में नौकरी करने की बात कही थी।

इस दौरान ठगों ने 15 लाख रुपये की मांग की। उसके कुछ दोस्तों से आरोपियों ने लगभग एक करोड़ रुपये ले लिए। अब एक साल हो चुका है और अब तक नौकरी नहीं लगी है। अजीत पांडेय पर दबाव डाला तो वह टाल मटोल करने लगा। संदेह होने पर कंपनी में जानकारी की गई, जिस पर सारी हकीकत सामने आ गई। यही नहीं जब इंडियन एंबेसी से संपर्क किया गया तो फ्राड होने की बात सामने आ गई। पुलिस ने शहर के मोहल्ला ब्रह्मनगर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह के दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है। 50 लाख रुपये के हेराफेरी की बात इन लोगों ने स्वीकार की है। ये विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। इनके सारे खाते फ्रीज करा दिए गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट