अयोध्या: किसानों की समस्याओ और पराली प्रबंधन को लेकर गंभीर है सरकार

अयोध्या।पूरा ब्लॉक में किसानों की सुविधाओं को लेकर सोमवार को फिर एक सराहनीय पहल की गई।यह पहल किसानों को विभिन्न फसलों का बीज सरलता पूर्वक उपलब्ध कराने तथा उन्हें पराली न जलाने के प्रति जागरूक करने से जुड़ी रही।कार्यक्रम के समापन के बाद किसानों को पराली न जलाने को लेकर जागरूक करने के मकसद से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सोमवार की पूर्वाह्न पूरा ब्लॉक परिसर में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह व जिला कृषि अधिकारी ओ.पी. मिश्र के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किए गए इस शिविर में बड़ी तादाद में पहुंचे किसानों को विभिन्न फसलों का बीज उपलब्ध कराया गया जिसके बाद किसानों के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी।ब्लॉक परिसर में आयोजित किए गए इस शिविर को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की समस्याओं और उनकी जरूरतों को लेकर बेहद संजीदा है।

इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं किसानों की समस्याओं और उनके निस्तारण की मानिटरिंग कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि यदि हमारे मुखिया किसानों की समस्याओं को लेकर इतने संवेदनशील हैं तो ऐसे में हम सभी का भी यह नैतिक दायित्व है कि हम किसान भाइयों को उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण कराने में अपना यथासंभव सतत सहयोग प्रदान करें।

सिंह ने मौजूद किसानों को पराली न जलाने तथा उसका उपयोग खाद के रूप में करें की भी नसीहत दी। इसी कड़ी में जिला कृषि अधिकारी श्री मिश्र ने भी मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि विभाग किसानों की समस्याओं को पूर्ण रूप से निस्तारित करने तथा उन्हें उनकी आवश्यकता की चीजों को उपलब्ध कराने में पूर्ण रूप से सक्षम है। श्री मिश्र ने मौजूद किसानों को फसल अवशेष यानी पराली ना जलाने के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि फसल के अवशेषों को जलाने से वातावरण प्रदूषण की समस्या तेजी से बढ़ रही है।

इन अवशेषों को जलाने के स्थान पर इनका उपयोग इन्हें सड़ा कर खाद बनाने में किया जा सकता है जो कृषि उपयोगी भी है।श्री मिश्र ने किसानों को कई अन्य आवश्यक जानकारियां भी दी।कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह व जिला कृषि अधिकारी श्री मिश्र द्वारा पराली न जलाने के लिए प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री सिंह ने बताया कि शिविर में करीब तीन सौ से अधिक किसानों को दो दो किलो सरसों तथा सैकड़ों किसानों को आठ किलो मसूर का बीज उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने कहा कि किसान भाइयों की समस्याओं और उनके निस्तारण को लेकर वे स्वयं कृषि विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों के संपर्क में हैं।यदि किसी भी किसान भाई को कोई भी समस्या या आवश्यकता महसूस होती है,तो वह कभी भी उनसे अपनी समस्या के निस्तारण को लेकर संपर्क कर सकता है। श्री सिंह ने मौजूद किसानों किस सुलभता के लिए अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक रूप से मौजूद किसानों को उपलब्ध कराया।कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारियों के अलावा पूरा ब्लॉक के भी अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें