अयोध्या : प्रशासन की उदासीनता से हाईवे किनारे जारी अवैध मोरंग मंडी का संचालन

अयोध्या। नगर के लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर नाका से देवकाली क्षेत्र में हाईवे किनारे अवैध संचालित मोरंग मंडी जहां एक ओर बड़ी बड़ी दुर्घटनाओं का सबब बन रही है वहीं दूसरी तरफ संबंधित क्षेत्र में कई प्रमुख विद्यालयों की मौजूदगी के कारण स्कूली बच्चों के आवागमन में बाधा तो बन ही रही है साथ ही अभिभावकों को किसी न किसी बड़े अंदेशे का डर हमेशा सताया करता है।

बताते चलें हाईवे पर अवैध रूप से मोरंग मंडी के संचालन से हाईवे अवरुद्ध होने के कारण अनियंत्रित आवागमन से जहां पर क्षेत्र में कई बड़ी दुर्घटनाओं के साथ लगभग हर सप्ताह दुर्घटनाएं हुआ करती हैं वहीं दूसरी तरफ इसी क्षेत्र में हाईवे की तरफ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग कॉलेज का गेट भी खुलता है केटी पब्लिक स्कूल व एचसीजे विद्यालय भी इसी हाईवे पर मौजूद है।

ट्रकों के खड़ा होने से बच्चों के आवागमन में असुविधा तो होती ही है साथ ही हमेशा अभिभावकों को बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका सताये रहती है कई विद्यालय प्रबंधकों के द्वारा जिलाधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों व प्रशासन के अधिकारियों को लिखित में सूचित किए जाने के बावजूद भी प्रशासन अवैध संचालित मोरंग मंडी को हटवाने में नाकामयाब साबित हुआ है, सूत्र बताते हैं अवैध मोरम मंडी का संचालन सत्ता से जुड़े हुए पहुंच वाले ठेकेदारों के द्वारा होने के कारण है दबाव में प्रशासन संचालित मंडी का को हटवाने में अपने आप को अक्षम महसूस करता है, जन समस्या से हटकर पुलिस का उदासीनता पूर्ण रवैया कहीं ना कहीं समूचे सिस्टम पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें