आजमगढ़ः छठ पूजा के दौरान सेल्फी लेना पड़ा भारी, 5 युवकों की डूबने से मौत, दो की तलाश जारी

Related image

छठ पूजा के दौरान जहां नगर से गुजरी तमसा नदी के गौरीशंकर घाट पर सेल्फी के दौरान नाव पलटने से एक बच्चे की मौत हो गयी। इसके अलावा चार अन्य स्थानों पर स्नान के दौरान डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी।

शहर के गौरीशंकर घाट और दलालघाट पर तडके व्रती महिलाएं पूजा कर रही थी। लोग उगते हुए सूर्य को जल देने की तैयारी में जुटे थे। इसी दौरान नदी में एक नाव में करीब दर्जन लोग सवार होकर पूजा के लिए बीच नदी में जा रहे थे। इस दौरान नाव पर बैठे लोगों ने सेल्फी लेना शुरू कर दिया। नाव जब दलालघाट से आगे गौरी शंकर घाट की तरफ बढ़ी तभी नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह तमसा नदी में पटल गयी। नाव पलटने की सूचना के बाद मौके पर मौजूद एनडीआएफ के जवानों ने तत्काल रेस्क्यू आपरेशन चलाया, जिसमें सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक बच्चा नदी की धारा में डूब गया। दोपहर बाद उसकी लाश बरामद की गयी। मृतक गिरीश (10 वर्ष) पुत्र धनन्जय निवासी जियापुर थाना तरवां का रहने वाला था।

इसी क्रम में जहानागंज निवासी रवि कुमार छठ मेले में शामिल होने के लिए जिला मुख्यालय आया था। रविवार की सुबह शहर कोतवाली क्षेत्र के नीबी मुबारकपुर में तमसा नदी में स्नान करते समय वह डूब गया। घंटों के प्रयास के बाद एनडीआरएफ ने उसका शव बरामद किया। इसी तरह देवगांव कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सुबह स्नान के दौरान गांव का ही विपुल यादव (20) पुत्र घनश्याम यादव तालाब में डूबने लगा। विपुल यादव को डूबते देख कुछ लोग उसे बचाने के लिए तालाब में कूदे और उसे निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा गांव के बगल में बहने वाली नदी में पूजा के दौरान ढ़ोलीपुर निवासी विशाल प्रजापति (20) पुत्र नंदलाल प्रजापति स्नान करते समय डूब गया। स्थानीय लोेग शव की तलाश में जुटे हुए हैं। जीयनपुर बाजार स्थित कोइरिया के पोखरा में नहाते समय प्रदीप (21) पुत्र रामचंद्र निवासी झूसी सियरहा थाना बिलरियागंज की डूबने से मौत हो गयी। वह छठ पूजा पर अपनी बहन के घर आया था और उसी के साथ पोखरे पर पूजा करने गया था।

एसपी सिटी पंकज कुमार पांडेय ने पुष्टि करते हुए बताया कि छठ पूजा के दौरान शहर कोतवाली और जीयनपुर में क्रमश: दो-दो लोगों की मौत हुई, जबकि देवगांव कोतवाली क्षेत्र में एक युवक की डूबने से मौत हुई है। उन्होंने ने बताया पुलिस के बार-बार चेतावनी व निर्देश के बाद भी लोगों ने नदी और सरोवरों में बीच में जाकर स्नान कर रहे थे, जिससे यह दुखद हादसा हुआ है ।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें