बहराइच : नानपारा में अधिवक्ताओं की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

बहराइच l तहसील नानपारा में अधिवक्ता और ग्रामीण व्यक्ति के बीच विवाद होने के बाद सीओ नानपारा से भी मामूली कहासुनी के बाद बुधवार को वकीलों ने तहसील में प्रदर्शन किया तथा कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल कर दिया था जो गुरुवार को भी जारी रही। बताया जाता है कि अधिवक्ता अमित कुमार मिश्रा के तखत पर ग्राम ज़ूड़ा निवासी एक व्यक्ति पहुंचा और कुर्सी पर बैठ गया वकील ने कहा इस कुर्सी पर मत बैठो इतने में ही उस व्यक्ति ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए वकील का कलर पकड़ लिया जिस पर वकील ग्रामीण व्यक्त की पिटाई करने लगे शोरगुल सुनकर पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे आ गए।

आपको बता दें कि वकीलों को ऑफिस में बुलाया वकीलों के पहुंचने पर सीओ राहुल पांडे एवं अमित मिश्रा वकील से कुछ बात बिगड़ गई जिस पर वकीलों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया और हड़ताल कर दी थी जो दूसरे दिन भी जारी रही। पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे का कहना है कि अधिवक्ता एक वृद्ध ग्रामीण को बेरहमी से मार रहे थे उन्होंने कहा कि मेरा सामने ऑफिस है यदि कोई शिकायत थी तो मुझसे बताते और मुकदमा लिखाते तो लिख जाता लेकिन मारपीट करना उचित नहीं है इसी बात को लेकर अधिवक्ता नाराज हैं ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें