बहराइच : डीएम व एसएसपी ने बूस्टर डोज़ टीकाकरण अभियान का किया श्रीगणेश

कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम, एसएसपी व अन्य अधिकारियों ने ली बूस्टर डोज़

बहराइच । फ्रंटलाइन वर्कर्स, स्वास्थ्य कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों केे बूस्टर डोज़ टीकाकरण के शुभारम्भ अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक, अपायुक्त मनरेगा के. डी. गोस्वामी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बूस्टर डोज़ का टीकाकरण कराया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण अत्यन्त महत्वपूर्ण बचाव का साधन है। डॉ. चन्द्र ने कहा कि ऐसे नागरिक जिन्होंने अभी तक पहली अथवा दूसरी डोज़ नहीं ली है तत्काल टीकाकरण करा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि वैज्ञानिकों के अध्ययन में टीका पूर्णरूपेण सुरक्षित एवं कारगर पाया गया है इसलिए किसी प्रकार का संकोच न करते हुए तत्काल टीकाकरण करा लें। डीएम ने सभी नागरिकों तथा 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों से अपील की है कि बिना किसी भय व सन्देह के टीकाकरण करायें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें