बहराइच : 16 मार्च की रात से शुरू होगी बिजली हड़ताल, डीएम ने बुलाई बैठक

बहराइच l उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारियों की हड़ताल की घोषणा को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है, जिसको लेकर जिलाधिकारी बहराइच डा दिनेश चंद्र द्वारा अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई l उन्होंने बताया की 16 मार्च की रात 10 बजे से बिजली कर्मचारी हड़ताल पर जाने के आवाहन को लेकर तैयारी की जा रही है l बिजली कर्मचारियों के साथ संवाद किया गया है l साथ ही उनको आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है l उन्होंने कहा की उनकी मांग प्रदेश स्तरीय है l

हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों का वेतन होगा बाधित

शासन उनकी मांगो को लेकर विचार कर रहा साथ ही साथ उनके साथ संवाद भी स्थापित कर रहा है l जिले की विद्युत व्यवस्था कैसे सुचारू रोप से जारी रहे l इस लिए डीएम द्वारा सेवा निवृत्त हुए कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों की सहायता से विद्युत व्यवस्था को जारी रक्खा जायेगा l उन्होंने कहा अगर कही बिजली आने में थोड़ा बहुत विलंब होगा है तो जनता हताश न हो उसके लिए भी तय्यारी की जा रही है l बिजली कर्मचारियों की जगह अन्य कर्मचारी व सेवा निवृत्त हुए कर्मचारी काम करेंगे जिनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ पुलिस तैनात रहेगी l

अस्पताल व इमरजेंसी सेवा बाधित के दौरान अगर हुआ हादसा तो दर्ज होगी एफ.आई.आर

पुलिस अधीक्षक ने कहा की यही बिजली कर्मचारियों का सांकेतिक प्रदर्शन व हड़ताल है यही इसमें किसी ने अशांति की स्थिति उत्पन करने की व रोड जाम करने का प्रयास किया तो पुलिस इनपर आवश्यक कार्यवाही करेगी l साथ ही अगर बिजली बाधित के दौरान अस्पताल में किसी प्रकार की घटना होगी है तो मजबूरन कार्यवाही करने को हम बाध्य होगे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें