बहराइच : विद्युत कर्मियों की हड़ताल से बिजली व्यवस्था हुई बेपटरी

पयागपुर/बहराइच l लगातार तीसरे दिन विद्युत कर्मियों की हड़ताल से पयागपुर बस अड्डा,भूपगंज बाजार, कोट बाजार आदि स्थानों की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से फेल होती नजर आ रही है l पयागपुर पावर हाउस के विशेश्वरगंज, स्टेशन , शिवदहा,खुटेहना फीडर बंद पड़े हैं इन फीडरों से बिजली की सप्लाई नहीं हो रही है l सरकार की निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने की व्यवस्था को पलीता लगाया जा रहा है l पयागपुर पावर हाउस पर अवर अभियंता,तकनीकी कर्मचारी के तैनात होने के बावजूद फिर भी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं चल रही है l

जनता कर रही त्राहिमाम,पावर हाउस के फीडर से नहीं हो रही विद्युत आपूर्ति

नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि बरसात होने की वजह से विभिन्न क्षेत्रों की लाइनों में फाल्ट आ गया है जिसे कोई भी सही नहीं कर रहा है इसलिए फीडर चालू नहीं हो पा रहे हैं l आखिर सरकार और कर्मचारी के बीच कब तक चलती रहेगी ऐसी रस्साकशी और जनता को कब सुकून मिलेगा l पावर हाउस की देखभाल करने के लिए पुलिस व्यवस्था काफी मुस्तैद तरीके से कार्य कर रही है ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी ना होने पाए l पावर हाउस पर तैनात उपस्थित तकनीकी कर्मचारी सूरज कुमार गौड़, अजय गुप्ता तथा धनराज मौके पर रहकर हालात का जायजा बराबर ले रहे हैं ; कोई भी संविदा कर्मचारी तथा सरकारी कर्मचारी नजर नहीं आया ; पूरे पावर हाउस पर सन्नाटा छाया हुआ है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें