बहराइच : सही तरीके से नहीं कराया जा रहा है इंटरलॉकिंग कार्य

बहराइच l पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरियावाँ में इन दिनों इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है जिसमें मानक की अनदेखी कर घटिया क्वालिटी के सीमेंट के ईटों का खड़ंजा लगाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है | नाम न छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान अनोखे राम के घर से मुख्य सड़क इकौना पयागपुर (लगभग डेढ़ सौ मीटर) तक इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जा रहा है लेकिन इस दौरान दोनों तरफ सही तरीके से ना तो ईंट लगाई जा रही है तथा जो सीमेंट की ईट लगायी जा रही है वह घटिया क्वालिटी की है जिससे ये ईंट थोड़े ही दिन बाद टूट जाएंगे और जगह-जगह गड्ढे बन जाएंगे।

मानक के अनुसार नहीं हो रहा कार्य

जिससे आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा | जब इस संदर्भ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम मनोरथ वर्मा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि हम अपनी तरफ से सही ईंट लगा रहे हैं और अच्छा कार्य कर रहे हैं लेकिन हमें यह नहीं पता है कि यह नंबर एक का है या नंबर दो का है | ग्रामीणों ने लगाए जा रहे इंटरलॉकिंग सड़क के सम्बन्ध में खंड विकास अधिकारी पयागपुर से जांच की मांग किया है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें