बहराइच : खाद्यान्न वितरण में बडे़ पैमाने पर हो रही धांधलेबाजी

बहराइच l पयागपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौली में खाद्यान्न वितरण का कार्य अप्रैल महीने में नही किया गया है जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है l जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार पीडीएस के माध्यम से गांव के गरीबों को राशन वितरण करवा रही है, ताकि कोई भी गरीब परिवार के लोग अनाज से वंचित न हो जाए और कोई भूखा न रहे| वहीं दूसरी तरफ ग्राम धौली का कोटेदार ग्रामीणों को बराबर राशन नही दे रहा तथा अंगूठा लगवाकर वापस भेज देता है l अप्रैल महीने की उठान करने के बाद कोटेदार ने राशन का वितरण न करके पूरी तरीके से गबन कर लिया है तथा राशन कार्ड धारक को गल्ला ना देकर बैरंग वापस लौटा दे रहा है l

वहीं गांव का भ्रमण करने पर गांव के विनोद कुमार शुक्ला ,शांति देवी ,सीमा देवी, गोलू मिश्रा जीवनलाल, तहसीलदार तिवारी, सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि पीडीएस विक्रेता राम आशीष मौर्य प्रतिमा‌ह गरीबों को दिए जाने वाला खाद्यान्न में घटतौली के साथ प्रति यूनिट में कटौती कर गरीबों के मुख का निवाला डकार रहा है परंतु शिकायत के बाद भी उस पर राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण कार्यवाही नहीं हो रही है l इस संदर्भ में जब क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक देवेश भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जाएगी तथा जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर कार्रवाई के लिए पत्राचार किया जाएगा l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें