बहराइच : डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला बाल श्रम उन्मूलन तथा श्रम बंधु समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत 05 ग्राम पंचायतों बहादुरपुर, ताजखुदाई, नगर, सोहरवा व धरमनपुर को बाल श्रम मुक्त घोषित किये जाने का प्रस्ताव को पारित किया गया। बैठक के बाल श्रम उन्मूलन पर चर्चा के दौरान सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि नया सवेरा योजना के अंतर्गत जनपद के 02 ब्लाकों में 34 ग्राम पंचायत व 15 शहरी वार्ड हॉट स्पॉट के रूप में चयनित हैं। जिनमें से 05 ग्रामों को बालश्रम मुक्त घोषित कराने हेतु पूर्व में ही जन जागरूक अभियान चलाया गया। इन ग्रामों को बाल श्रम मुक्त घोषित करने हेतु ब्लाक व ग्राम समिति द्वारा प्रस्ताव पारित किया जा चुका है।
डीएम ने सम्बन्धित विभागों व ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया कि अब यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि अब इन ग्रामों में किसी बच्चे से बालश्रम न कराया जाए। शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि सभी बच्चों को स्कूलों में दाखिला सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने कहा कि बालश्रम अत्यन्त संवेदनशील विषय है इसलिए सभी विभाग, गैर सरकारी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता, ब्लाक व ग्राम स्तर गठित समितियां, ग्राम प्रधान टीम भावना के साथ पूरी संजीदगी व संवेदनशीलता से कार्य करें ताकि आगामी 05 वर्षों में जनपद को बालश्रम से मुक्त किया जा सके। डीएम ने सभी सम्बन्धित यह भी सुनिश्चित करें कि स्कूलों में दाखिला लेने वाले सभी बच्चे नियिमित रूप से स्कूलों में जाएं और शिक्षा ग्रहण करें।
श्रम बंधु समिति की बैठक में चर्चा के दौरान सहायक निदेशक कारखाना, अयोध्या अनन्त कुमार ने कारखाना की परिभाषा, कारखाना पंजीकरण तथा लाईसेंसिंग की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में जनपद बहराइच में 62 फैक्ट्रियां पंजीकृत, जनपद देवीपाटन मण्डल में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों से समन्वय एवं औद्योगिक संगठनों को जागरूक कर अधिक से अधिक पंजीकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है। डीएम ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागों को कारखाना व श्रमिकों के पंजीकरण हेतु लक्ष्य आवंटित कर पंजीकरण को बढ़ाया जाय।
डीएम ने यह निर्देश दिया कि मनरेरगा श्रमिकों का भी अधिक से अधिक पंजीकरण करा कर उन्हें उ.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित किया जाय। डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि योजना हेतु प्राप्त आवेदन-पत्रों का समय से निस्तारण कराकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराया जाय। इस अवसर पर सीडीओ कविता मीना, एडीएम अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सीआरओ अवधेश कुमार मिश्र, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, बालश्रम उन्मूलन समिति के सदस्य सतीश कुमार श्रीवास्तव, श्रम बन्धु के सदस्य योगेन्द्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य, प्रथम संस्था, चाइल्ड लाइन, डीटीआरपी, स्वास्थ्य व उद्योग विभाग के सदस्य मौजूद रहे।