बहराइच : तेज आंधी तूफान ने उजाडे गरीबों के आशियाने

मिहींपुरवा/बहराइच l तहसील मिही पुरवा अंतर्गत कतर्नियाघाट के जंगलों की तरफ से आंधी तूफान ने एका एक मौसम तो कुछ देर के लिए खुशनुमा कर दिया परंतु इस तेज आंधी हवाओं ने गरीबों के आशियाने उजाड़ दिए l छप्पर एवं टीन से बने घरों को हवाएं अपने साथ उड़ा ले गई जंगल में जगह-जगह पेड़ों के गिरने की खबर है l ग्राम सभा हरखापुर के पृथ्वी पुरवा गांव में दर्जनों गरीबों के आवास जो फुस एवं टीन से बने हुए थे जो तेज हवाओं में उड़ गए l गरीब मजलूम बेचारे बिना छत के रहने को है मजबूर इसी तरह सुजौली क्षेत्र में आंबा, फकीर पुरी रमपुरवा, चफरिया आदि में भी कुछ मकानों के छप्पर हवा  तेज आंधी में उड़ने की खबर है l बिछिया में भी टीन के बने मकानो को नुकसान हुआ है l

विकासखंड मिहींपुरवा के ग्राम सभा हरखापुर के मजरा पृथ्वी पुरवा में प्राप्त सूचना के अनुसार शिवराज पुत्र गिरधारी, विनोद कुमार पुत्र इतवारी, सुनील पुत्र सहज राम तथा इसी तरह दर्जनों फुस एवं पत्तियों से बने छप्पर तथा टटीया एवं टीन के बने मकान हवा में उड़ गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें