बहराइच : बाजारों में छायी होली की रौनक, रंग-बिरंगी पिचकारियों ने लगाई भीड़

कैसरगंज/बहराइच l सोमवार को बाजार में होली की खरीदारी के लिए भीड़ दिखी। गुझिया, पापड़ व व्यंजन बनाने के लिए लोग मावा, मेवा व अन्य सामान खरीद रहे हैं। होली के लिए कपड़ों की खरीद भी काफी तेज है। लोग अपने सामर्थ्य के अनुसार कपड़े व जूते-चप्पलें खरीद रहे हैं। बाजारों में होली के लिए परंपरागत पिचकारियों के साथ-साथ नए तरीके की पिचकारियों की जबरदस्त डिमांड है। 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक की पिचकारियां बिक रही हैं।

कपड़े, रंग, गुलाल, पिचकारी व खानपान की दुकानों पर रही भीड़

बेन-10, छोटा भीम व मिकी माउस कार्टून जैसी पिचकारियां बच्चे खूब खरीद रहे है। मोटू पतलू के मुखौटों का काफी क्रेज है। बच्चों ने मुखौटे, टोपियों की खरीदारी की। युवाओं ने डरावने मुखौटे खरीदे। बाजार में सुबह से शाम तक चहल-पहल बनी रही।
रंग, अबीर व गुलाल की बिक्री भी खूब हो रही है। महिलाएं साड़ी, सौंदर्य प्रसाधन एवं बच्चों के लिए कपड़े खरीदती नजर आईं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें