बाजपुर : चौकी के सामने डंपरों को रोककर किया प्रदर्शन, आवाजाही पर रोक लगाने की मांग

भास्कर समाचार सेवा

बाजपुर। कालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र से खनन लेकर आ रहे डंपर यमदूत की तरह दौड़ रहे हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों एवं स्कूली छात्रों ने डंपरो के आगे खड़े होकर जमकर चौकी के सामने प्रदर्शन किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से डंपरो की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कालाढूंगी के बैलपड़ाव क्षेत्र से लगभग दो ढाई सौ डंपर खनन लेकर हाइवे पर यमदूत की तरह दौड़ रहे हैं और सड़कों पर धूल उड़ रही है।

पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है और इनकी स्पीड की गति बहुत ही तेज है। यहां से सड़क पार करना भी लोग दुश्वार हो गया है। इसके साथ ही लोगों की जिंदगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां से हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए स्कूल जाते हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क को पार करते हैं।

बन्नाखेड़ा से बेलपड़ाव क्षेत्र में भी पढ़ने के लिए बच्चे जाते हैं। प्रशासन इन यमदूत बने वाहनों को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है। मजबूर होकर स्कूली छात्रों को प्रदर्शन करना पड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए मांग की कि इन डंपरों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। साथ ही सड़क पर पानी का छिड़काव कराया जाए, जिससे आने जाने वालों को कोई परेशानी न हो और लोगों को दुर्घटनाओं से बचाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें