वैभव कृष्ण के पत्र की आंच पहुंची बांदा, एसपी पर गिरी गाज…

नोएडा के पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण के कथित वीडियो के वायरल होने से मचे घमासान आग की लपटें बांदा पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गई, जिससे उन्हें भी इस जिले से स्थानांतरित कर दिया गया।

बताते चलें कि वैभव कृष्ण के कथित नोट में कई अफसरों पर थानाध्यक्ष की पोस्टिंग, ट्रांसफर में लाखों रुपए लेकर जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती किए जाने की शिकायतें थी। जिन आईपीएस अधिकारियों के भ्रष्टाचार का जिक्र वैभव कृष्ण ने पत्र में किया है, उनमें बांदा पुलिस अधीक्षक गणेश शाहा का भी नाम लिया जा रहा था। इसी वजह से आज पुलिस अधीक्षक बांदा को यहां से हटा दिया गया। हालांकि बांदा में पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए कार्य सराहनीय होने से उन्हें अच्छी खासी लोकप्रियता मिली थी। इस घटना से निश्चित उनकी लोकप्रियता पर आंच आई है।

उप्र में 28 ट्रेनी पीसीएस अधिकारियों को मिली तैनाती

शासन ने 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद गुरुवार देर शाम 28 पीसीएस अधिकारियों को ट्रेनिंग के बाद तैनाती कर दी। लखनऊ में तीन पीसीएस अधिका​रियों को तैनात किया गया है।

शासन की ओर से रात जारी की गयी सूची के तहत रौशनी यादव डिप्टी, सीमा पांडेय और नवीन चन्द्र को डिप्टी कलेक्टर लखनऊ बनाया गया है। इसके अलावा प्रखर उत्तम डिप्टी कलेक्टर कौशाम्बी, लवी त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर कानपुर नगर, आंशिक दिक्षित डिप्टी कलेक्टर रायबरेली, गिरीश कुमार द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर अम्बेडकर नगर, राजीव रत्न सिंह-आजमगढ़, परमानंद सिंह-मुरादाबाद,उत्कर्ष श्रीवास्तव-सिद्धार्थनगर,ज्ञानेंद्र विक्रम-प्रतापगढ़ को तैनाती दी गयी है।

इसके साथ ही अजय मिश्रा, मनी अरोड़ा, रवेंद्र कुमार-कासगंज, कुलदीप सिंह-गोंडा,भारत-ग़ाज़ीपुर, अंकित कुमार-पीलीभीत, नरेन्द्र सिंह फिरोजाबाद, कल्पना जायसवाल-श्रावस्ती, रामकेश सिंह-सम्भल, यादव भूमिका राजबहादुर-अंबेडकर नगर, अंजली गंगवार-पीलीभीत, प्रियंका-फतेहपुर, महेश कुमार कैथल- बहराइच, प्रशांत कुमार- अयोध्या, अपूर्वा यादव-कन्नौज और S रमेश कुमार-सोनभद्र में तैनाती दी गयी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट