बरेली : नसीर हत्याकांड के दोनों हमलावर गिरफ्तार, अफसरों- सांसद के संग फोटो हुआ वायरल

बरेली। प्रेमनगर में बीडीए ऑफिस के सामने मटन कबाब खराब बता कर कारीगर की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को प्रेम नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी है। इधर सोशल मीडिया पर हत्यारोपी मयंक रस्तोगी के सांसद विधायक मंत्रियों और अफसर के साथ फोटो वायरल हो रहे हैं। इंस्पेक्टर प्रेमनगर राजेश सिंह ने बताया कि बीडीए ऑफिस प्रिय दर्शनी नगर के सामने अंकुर सब्बरवाल का मटन कबाब का स्टाल है। उस पर बारादरी में जगतपुर के रहने वाले नसीर अहमद कारीगर थे। बुधवार रात को बमनपुरी का रहने वाला मयंक रस्तोगी उर्फ गोल्डन बाबा अपने दोस्त किला में कुंवरपुर गढ़िया के रहने वाले ताजिम शम्सी के साथ ग्रे कलर की इनोवा से गया था। दोनों गाड़ी में बैठे हुए थे।

बीडीए ऑफिस के सामने मटन कबाब खराब बता कर मारी थी कनपटी पर गोली

रात करीब 10.30 बजे उन्होंने मटन कबाब का ऑर्डर दिया। कारीगर नसीर अहमद ने मटन कबाब बनाकर दिया। दोनों को मटन कबाब पसंद नहीं आए। जिस पर कहा सुनी हो गई। उन्होंने कहा कि मटन कबाब खराब है। नासिर ने कहा 120 रुपये के कबाब हैं। जिस पर दोनों भिड़ गए। उन्होंने कहा कि जब कबाब खराब हैं तो रुपये नहीं देंगे। इसको लेकर उनकी कहा सुनी हो गई। हमलावरों ने तमंचे से कनपटी पर गोली मार दी इसके बाद इनोवा लेकर फरार हो गए तुम हमले की सूचना पर एसपी सिटी राहुल भाटी को श्वेता यादव इंस्पेक्टर प्रेम नगर राजेश सिंह पहुंचे घायल को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे अमृत घोषित कर दिया अंकुर सभरवाल की ओर से थाना प्रेम नगर में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था इंस्पेक्टर प्रेम नगर राजेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए इनोवा का नंबर पता लगा उसका रजिस्ट्रेशन के आधार पर पूछताछ की गई हत्या के आरोप में मयंक रस्तोगी और ताजिम समसी को गिरफ्तार किया गया है उनके पास से तमंचा भी बरामद हो गया है।

नेताओं अफसरों के साथ फोटो वायरल, गोल्डन बाबा बनकर घूमता था मयंक

मयंक रस्तोगी के गिरफ्तार होते ही सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल होने लगे हैं। इसमें बरेली से लेकर लखनऊ तक के कई मंत्री, सांसद, विधायक, मेयर और एडिशनल एसपी और इंस्पेक्टर के साथ उसके फोटो तेजी से वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर सोने की मोटी चेन पहनकर गोल्डन बाबा बने मयंक रस्तोगी के खिलाफ पहले से भी जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस को गच्चा देने की कोशिश, बोला मैं गुजरात में हूं और गाड़ी स्टेशन पर

हत्या के बाद पुलिस को मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक दरोगा ने मयंक रस्तोगी को फोन किया। मयंक रस्तोगी ने छूटते ही पुलिस को गच्चा देने की कोशिश की। कहा कि वह गुजरात में है। उसकी गाड़ी स्टेशन पर खड़ी है। जिस पर दरोगा ने कहा कि तुम्हारी लोकेशन रामपुर में मिलक आ रही है। अपनी लोकेशन भेजो इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया। सर्विलांस के जरिए पीछा करते हुए पुलिस ने मयंक रस्तोगी और उसके दोस्त ताजिम शमसी को गिरफ्तार कर लिया।

अफसरों से दोस्ती की धौंस में गाड़ी में कैप रखकर घूमता था हत्यारोपी

पुलिस अफसरों से दोस्ती की धौंस दिखाकर आरोपी लोगों से वसूली करता था। अपनी गाड़ी में पुलिस की कैप रखता था। कई बार उसके फोटो पुलिस की कैप और वर्दी में वायरल हो चुके हैं। पुलिस वालों की सर्विस रिवाल्वर भी उसके हाथों में खेलती थी, लेकिन दोस्ती ऐसी कि पुलिस उससे कभी कुछ नहीं कहती थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें