बरेली : चुनाव प्रचार समाप्त होते ही शराब की दुकानों पर लगेगा ताला

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । निकाय चुनाव से 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानें बंद कर दी जाएंगी। चुनाव प्रचार समाप्त होते ही शराब की दुकानों पर ताला लग जाएगा। जिसके चलते शहर से लेकर देहात तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। वही 13 मई को भी होने वाली मतगणना के दौरान भी शराब की दुकानें बंद रहेगी। दुकान खुले हुए मिलने पर दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आबकारी अनुज्ञापन में देशी अंग्रेजी शराब,बीयर मॉडल शॉप, भांग की दुकान, बार, सैन्य कैंटीन, डिमेचर्ड स्प्रिट एवं अन्य सभी नशीले पदार्थ शामिल हैं।

वही चोरी-छिपे शराब की बिक्री होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। हालांकि, बरेली में शराब की खपत हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड से होने की सूचना है.पिछले दिनों सीबीगंज थाना पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर बड़ी संख्या में हरियाणा की अवैध शराब पकड़ी थी। यह शराब भूसे के ट्रक में रखकर बरेली लाई जा रही थी। जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

नगर निकाय चुनाव में नगर निगम से लेकर नगर पालिका, और नगर पंचायतों में जमकर शराब परोसी जा रही है। मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों ने शराब का स्टॉक कर रखा है। शराब पीने के शौकीन जमकर शराब पी रहे हैं। इसलिए प्रत्याशी भी मतदाताओं को लगातार सप्लाई की आपूर्ति कर रहे हैं।

5 करोड़ की शराब की खपत

बरेली नगर निगम क्षेत्र मेयर, और वार्ड पार्षद से लेकर नगर पालिका, और पंचायत चेयरमैन, सभासद तक शराब की आपूर्ति कर रहे हैं.बरेली में 5 करोड़ की शराब की बिक्री हो चुकी है.इसके साथ ही अगले 5 दिन में 7 करोड़ से अधिक की शराब बिकने की उम्मीद है. मेयर प्रत्याशियों से लेकर वार्ड के पार्षद, नगर पालिका और नगर पंचायतों के चेयरमैन तक शराब की व्यवस्था बड़े स्तर पर की जा रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें