पंजाब में भगवंत मान होंगे, आप के मुख्यमंत्री का चेहरा

फाइल फोटो

पंजाब चुनाव : आम आदमी पार्टी(आप) दो बार के संगरूर से अपने सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाते हुये पंजाब विधानसभा चुनावों में उतरेगी।
‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहाली क्लब में मंगलवार को यह घोषणा की। इस तरह आप राज्य में पहली ऐसी पार्टी बन गई है जिसने विधानसभा चुनावों के लिये अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है।
उन्होंने कहा कि पूरा पंजाब आम आदमी पार्टी को एक उम्मीद के तौर पर देख रहा है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे यकीन है कि भगवंत मान हर पंजाबी के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे। अगर मैं खुद भगवंत मान को पार्टी का सीएम चेहरा बना देता, तो लोग यही कहते कि दूसरी पार्टियों की तरह केजरीवाल ने भी भाई-भतीजावाद किया है। इसलिए हमने एक फोन नंबर जारी कर पंजाब के तीन करोड़ लोगों से पूछा कि आप बताओ कि पंजाब का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए? हमारे पास पूरे पंजाब से लोगों के एसएमएस, वाट्सएप और कॉल के जरिए 21 लाख 59 हजार 437 रिस्पॉस आए, जिसमें से 93.3 फीसद लोगों ने ‘आप’ के सीएम चेहरा के तौर पर भगवंत मान का नाम लिया।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लिए कई मायनों में एक ऐतिहासिक दिन है। पंजाब में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होना चाहिए? इसका हर पंजाब के व्यक्ति को बेसब्री से इंतजार है। मैं जहां भी जाता था, लोग एक ही प्रश्न पूछते थे कि दूल्हा कौन है? आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन है? मैं सबको सब्र रखने के लिए कहता था, क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है। आपको हम ऐसा सीएम चेहरा देंगे, जिस पर हर पंजाबी को गर्व होगा। आज उसका ऐलान करने की वह घड़ी आ गई है। हमने सीएम चेहरा ढूंढने के लिए एक अलग प्रक्रिया की। पंजाब के अंदर हमने देखा कि दूसरी रवायती पार्टियां जो हैं, उनमें कोई अपने बेटे को सीएम चेहरा बना देती हैं, कोई अपने बहू को बना देता है और कोई अपने घर के आदमी को बना देता है।
इस बीच ‘आप’ पंजाब के प्रधान एवं सांसद भगवंत मान ने खुद को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किये जाने पर भावुक हो गये और उनकी आंखों से आंसू निकल आये। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों और पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसे दुगुने हौसले से निभाएंगे। पंजाब की रौनक फिर से लौटाना उनका सपना है।
भगवंत मान ने कहा कि आज पंजाब के लिए एक बहुत बड़ा दिन है। पंजाब के लोगों के मन में भी बड़ी कौतुहल रही होगी कि आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा? मैं हमेशा से कहा है कि मैं आम आदमी पार्टी का एक सच्चा सिपाही हूं। मेरी ड्यूटी चाहे पोस्टर चिपकाने के लिए लगा दी जाए, मैं पोस्टर चिपका दूंगा, बशर्तें कि मेरा पंजाब ठीक कर दो। मेरी ड्यूटी लुधियाना के किसी चौक पर झाड़ू लगाने के लिए लगा दी जाए, तो मैं झाड़ू लगा दूंगा, बशर्तें की मेरा पंजाब ठीक कर दो। जब मैं कमेडियन था, तब लोग मेरा चेहरा देखकर पहले ही हंस देते थे। जिंदगी में इतना बड़ा बदलाव आएगा, मैंने यह कभी नहीं सोचा था। अब जब मैं किसी बैठक या जनसभा में जाता हूं, वहां लोग मेरा चेहरा देखकर रोने लग जाते हैं कि पंजाब को बचा लो। हमारे बच्चे गलत संगत में पड़ गए हैं। मैं अक्सर यही कहता था कि बचाने वाला परमात्मा है या बचाने वाली जनता है, आप लोग हैं। जनता को आगे आना होगा। हम तो बस एक जरिया बन सकते हैं। अब्दुल कलाम जी ने कहा था, ‘‘सपने वो नहीं होते हैं, जो सोकर देखे जाते हैं, सपने वो होते हैं, जो सोने नहीं देते हैं।’’ पंजाब को दोबारा अच्छा पंजाब बनाने का सपना आम आदमी पार्टी को सोने नहीं देता है। ‘आप’ को पंजाब के नौजवानों को रोजगार देने का सपना सोने नहीं देता है। पंजाब की खेती को अच्छा बनाने का सपना सोने नहीं देता है। सारी आम आदमी पार्टी को पंजाब के व्यापारियों को दोबारा अमन शांति का माहौल देकर रोजगार बढ़ाने करने और युवाओं को नौकरियां दिलाने का सपना सोने नहीं देता है।
उन्होंने कहा कि आज पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे दी है। पार्टी के साथ ही पंजाब के लाखों लोगों ने मेरे उपर विश्वास जताया है। अब मेरे उपर डबल जिम्मेदारी आ गई है। इसलिए मैं अब डबल हौसले से काम करूंगा। पहले तो हम सोते नहीं हैं और शुरूआत से ही इस काम पर लगे हुए हैं। अगर सत्ता का हरे रंग का पेन पंजाब को सुधारने, लोगों की जिंदगी में फर्क लाने के लिए हमारे हाथ में आया तो वह पेन हमेशा जरूरतमंद लोगों और गरीबों के हक में चलेगा, वो पेन किसी चेले-चपाटे या चमचों के हक में नहीं चलेगा। हमारा पहला मकसद है कि हम पहले पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएं। पंजाब बहुत बार गिरा है, तो पंजाब बहुत बार खड़ा भी हुआ है। पंजाब खड़ा होना जानता है। पंजाब के युवा रोजगार के लिए विदेश जा रहे हैं, हम उनको भी रोकेंगे और उनकी डिग्री के मुताबिक यहीं नौकरी दिलवाएंगे। किसका दिल करता है कि वो अपना घर छोड़कर विदेश में नौकरी करने के लिए धक्के खाने जाए। मैं यही अपील करता हूं कि हम सभी को मेहनत करनी है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हम पंजाब के सभी लोगों को साथ लेकर चलेंगे।
उल्लेखनीय है कि भगवंत मान इस समय संगरूर से आप के सांसद हैं और इसी लोकसभा क्षेत्र के धूरी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें