भास्कर एक्सक्लूसिव : पढ़ाई के साथ-साथ काम… ये है चल ज़िंदगी के छोटे और अहम किरदार निभाने वाले  विवान शर्मा


चल ज़िंदगी के छोटे और अहम किरदार विवान शर्मा से दैनिक भास्कर में इंटरव्यू में ये जाना कि मूवी एक टर्निन प्वाइंट साबित होगी जोंभी इसे देखेगा। विवान छोटे हैं पर उनका ज्ञान बड़ों से भी जायदा है मतलब वो अपने उम्र से जायदा मैच्योर हैं। विवान मल्टी टैलेंटेड भी हैं।एक तरफ उनका शूट चल रहा था और दूसरी तरफ वो अपनी सवेंथ क्लास की पढ़ाई भी कर रहे थे। विवान मूवी के साथ अपने एग्जाम्स भी दे रहे थे। जिसमें उन्होंने 100% मार्क्स स्कोर किए हैं।

 सबसे जायदा सप्राइज हम तब हुए जब पता चला की फिल्म के निर्देशक विवेक शर्मा ही विवान के पिता है पर एक पिता होने के बावजूद भी विवान ने बताया कि इस फिल्म में उन्हें लेने से मना कर दिया गया था क्योंकि विवान सही से ऑडिशन नहीं दे पा रहे थे फिर विवाह ने कहा कि मुझे एक आखरी मौका मिलना चाहिए विवान ने बहुत प्रैक्टिस की उसके बाद अपने ऑडिशन के लिए भेजे तब जाकर कहीं विवान का सिलेक्शन हुआ विवाह ने बताया कि इस मूवी से वह ना सिर्फ एक्टिंग की डेब्यू कर रहे हैं बल्कि उनके गाने का भी डेब्यू है। विवान छोटे जरूर है पर कलाओं में उन्होंने विविधता हासिल की है

। विवान ने बताया कि कैसे चल जिंदगी के शूट के पहले दिन उन्हें खूब सारी उल्टियां और इतनी तबीयत खराब हो गई थी कि ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत पड़ी थी क्योंकि उनके शूट का पहला दिन सबसे ठंडी जगह यानी ले लद्दाख में हुआ था विवान को खाने का शौक है विवान राजस्थान के रहने वाले हैं ‌। विवान को आगे चलकर हीरो ही बनना है जिसके लिए वह गायन, डांस, एक्टिंग जो भी जरूरी ज्ञान चाहिए उन सब को अर्जित कर रहे हैं।विवान ने बताया कि कैसे यह मूवी उन्हें और भी प्रेरणा देती है। 

विवान ने यहां तक कि हमसे बातचीत में यह भी बताया कि कभी भी सेट पर उन्होंने अपने पापा यानी फिल्म के निर्देशक विवेक शर्मा को कभी डैडी कहकर नहीं बुलाया या तो हमेशा और वह डायरेक्टर साहब या सर करके बोलते थे साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कभी भी फादर वाला ट्रीटमेंट सेट पर नहीं मिला। घर पर विवेक जी पिता की तरह रहते थे और सूट के समय वह एक डायरेक्टर की भूमिका अदा करते थे । विवान ने बताया कि कैसे उनके पेरेंट्स उनको एक्सप्रेशन डायलॉग समझाने में उनकी मदद करते थे विवेक काफी ज्यादा खुश है क्योंकि पहली डेब्यु मूवी ऐसी है जिसमें काफी टर्निंग प्वाइंट है । विवान ने बताया यह एक ऐसी मूवी है जो 25 मई को रिलीज होगी और इस मूवी को हर उम्र के लोग देख सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें