सीतापुर में बड़ा हादसा : सर्प दंश से परिवार के 3 मासूम भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

सदरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में काल बनकर आए सर्प ने तीन सगे भाइयों को सोते समय रात में डस लिया। सर्प दंश से तीनों भाइयों की मौत हो गई। घटना के बाद से कोहराम मचा है। सूचना पर स्थानीय पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर जा पहुंचे और मुआयना शुरू किया।


थानाक्षेत्र के ग्राम पिपरी मजरे पिपराकलां निवासी सुनील कुमार निर्मल के तीन बच्चे थे। बीती रात इनकी पत्नी तीनों बच्चों के साथ घर के अंदर कमरे में जमीन पर बिस्तर बिछाकर लेटी थी। रात में परिवार के लिए काल बनकर आए जहरीले सर्प ने डस लिया। सर्पदंश से शालू (12), पवन (10), अंश (07) अचेत हो गए। आनन-फानन में परिजन तीनों को लेकर सीएचसी बिसवां पहुंचे जहाँ चिकित्सकों ने अंश को मृत घोषित करते हुए शेष दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल जाने के बजाय महमूदाबाद स्थित डॉ. अनिरुद्ध के अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सक ने देखते ही दोनों को भी मृत घोषित कर दिया। एक साथ तीन सगे भाइयों की मौत से गांव में कोहराम मचा है।

सुनील कुमार व पत्नी रिंकी देवी के केवल तीन बच्चे ही थे। तीनों की सर्पदंश से असमय हुई मौत के बाद से उसकी पूरी जिंदगी ही तबाह हो गई। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस मौके पर पहुंच गई है। थाना प्रभारी विकास मिश्र ने बताया घटना की जानकारी मिली है। तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। पांच भाईयों में महज तीन बीघे जमीन सुनील के हिस्से में महज छह विस्वा जमीन है। बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी करके सुनील अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट