अमेठी पुलिस की बड़ी सफलता, असलहा तस्करों की गिरफ्तारी, 05 असलहा 10 कारतूस बरामद।

अमेठी। कुछ कोरोना महामारी के भयावह संकट के दौरान भी अवैध कार्य करने वाले अपराधी  अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। लॉक डाउन के दौरान पुलिस की व्यस्तता का लाभ उठाकर असलहा बेचने निकले दो शातिर कमरौली थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े तो उनके कब्जे से 5 असलहे व 10 कारतूस बरामद हुए।  

पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग ने बताया कि  अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बृहस्पतिवार को संदीप राय थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह व उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह चौकी प्रभारी इन्हौना थाना शिवरतनगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 अभियुक्त शिवशंकर मिश्रा उर्फ कल्लू पुत्र गोकुल प्रसाद मिश्रा निवासी सिन्दुरवा थाना कमरौली व  विमल तिवारी उर्फ आशुतोष तिवारी पुत्र स्व0 गिरधारी लाल तिवारी ग्राम जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज को ग्राम बनभरिया के पास समय करीब 11:30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया ।

मोटरसाइकिल चालक अभियुक्त शिवशंकर मिश्रा की तलाशी से 01 तमंचा 12 बोर जिसमें 01 अदद कारतूस भरा हुआ बरामद हुआ । मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अभियुक्त विमल तिवारी के हाथ में लिये झोले की तलाशी से 01 अदद अवैध पिस्टल व 02 अदद कारतूस 32 बोर, 01 अदद अवैध तमंचा, 05 अदद कारतूस 12 बोर, 02 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर कुल 05 अवैध शस्त्र व 10 कारतूस  बरामद हुए । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग अवैध पिस्टल व तमंचा बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं व खर्चा चलाते हैं । मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर दिखा न सके । अभियुक्तों को रिमांड के लिए जिला न्यायालय भेजा गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें