
बिग बॉस 15 फेम शमिता शेट्टी आज (2 फरवरी) अपना 43 वां जन्मदिन मना रही हैं। फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी शमिता को खास अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं। वहीं, जन्मदिन के इस खास मौके पर शमिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं। साथ ही इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख अपनी छोटी बहन को विश किया।
शमिता ने सबके सामने किया राकेश से प्यार का इजहार
दरअसल शमिता बर्थडे से एक दिन पहले बॉयफ्रेंड राकेश के साथ डिनर डेट पर नजर आईं। इस दौरान वो बेहद ग्लैमरस अंदाज में दिखीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शमिता डार्क ग्रे कलर के वन पीस गाउन में नजर आ रही हैं। वहीं, राकेश ब्लैक शर्ट और व्हाइट पैंट में दिख रहे हैं। शमिता ने पैपराजी के सामने राकेश के लिए अपने प्यार का इजहार किया और उन्हें कैमरे के सामने किस कर लिया।

साथ ही राकेश ने शमिता को गोद में उठाकर बर्थडे विश किया। राकेश ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे लव शमिता शेट्टी।” साथ में रेड हार्ट वाला इमोजी भी बनाया।
शिल्पा ने किया बहन को खास अंदाज में विश
वहीं शिल्पा ने पुरानी यादों को एक ही वीडियो में समेटकर अपनी बहन को विश किया। शिल्पा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मैं तुम्हें हमेशा ऐसे ही खुश देखना चाहती हूं। कामना करती हूं कि तुम ऐसे ही खुश रहो मेरी तुनकी…मेरी शेरनी। इस जन्मदिन पर तुम्हें ढेर सारा सरप्राइज मिले और तुम्हारे सारे सपने हकीकत में बदल जाएं। ढेर सारा प्यार और मुझे तुम पर बहुत गर्व है। ये साल अच्छे से गुजर जाए मेरी जान…तुम्हें ऐसे ही ढेर सारी खुशियां हमेशा मिलती रहें।”
राजीव ने किया शमिता को विश
राजीव अदतिया जो शमिता के ‘राखी ब्रदर’ हैं, ने भी उन्हें बर्थडे विश किया है। सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट कर राजीव ने लिखा, “हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग शम्स!! आपके इस स्पेशल डे पर मैं ढेर सारी खुशियां और प्यार की कामना करता हूं! मैं प्रार्थना करता हूं कि आपको जीवन में वो सब मिले जो आप चाहती हैं। खूब चमकती रहो और ऊंची उड़ान भरती रहो! लव यू, भगवान आपको हमेशा और हमेशा आशीर्वाद दे!”
बता दें शमिता के इस खास दिन पर उनकी बड़ी बहन शिल्पा ने एक खास पार्टी आर्गनाइज की है, जिसमें उन्होंने राकेश, प्रतीक सहजपाल और निशांत भट को इंवाइट किया है।