बिग बॉस- 17 : घरवालों के निशाने पर ऐश्वर्या शर्मा, फ्लॉप स्टार का टैग देने की बात पर भड़क उठी

बिग बॉस- 17 का पहला वीकेंड का वार काफी जबरदस्त होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान के अलावा इस बार कृति सेनन, टाइगर और कंगना रनोट भी नजर आएंगे। इसी बीच सोशल मीडिया पर वीकेंड के वार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें घर वाले टास्क के दौरान ऐश्वर्या शर्मा को फ्लॉप स्टार का टैग देंगे। ये सुनते ही ऐश्वर्या भड़क जाती हैं और अभिषेक कुमार के साथ बहस करते हुए दिखाई दीं।

वीडियो की शुरुआत में कृति और टाइगर घर वालों को एक टास्क देंगे, जिसमें बताना है की उनके हिसाब से घर में फ्लॉप स्टार कौन है। प्रोमो वीडियो में अभिषेक और मुनव्वर फारूकी, ऐश्वर्या को फ्लॉप स्टार बताते हैं। ये सुनते ही ऐश्वर्या, अभिषेक से सहमत नहीं होती हैं और टाइगर- कृति के सामने ही अभिषेक से झगड़ा करते हुए नजर आईं।

ये सेलेब्स शामिल हुए

बिग बॉस के इस सीजन में कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और अन्य हस्तियां भी शामिल हुई हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, नील भट्ट, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी, पॉपुलर शो ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार से लेकर पूर्व क्राइम रिपोर्टर जिगना वोरा समेत 17 कंटेस्टेंट्स नजर आ रहे हैं। शो को शुरू हुए अभी सिर्फ एक हफ्ते ही हुए हैं लेकिन रोज ही घर के अंदर हंगामा हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन