Bihar Election 2020 Live Updates: चिराग पासवान ने फिर मांगे BJP प्रत्याशियों के लिए वोट, वायरल हो रहा ट्वीट!

बिहार चुनाव को लेकर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपना चुनावी दौरा शुरु कर दिया है, पिछले 4 दिनों से चिराग पासवान बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों में चुनावी दौरा कर रहे हैं, इस बीच एक बार फिर से चिराग का बीजेपी के प्रति प्रेम उमड़ा है, चिराग ने अपने समर्थकों से साफ-साफ कहा है कि जिस विधानसभा में लोजपा का प्रत्याशी वहां उन्हें वोट दें, जहां नहीं है, तो वहां बीजेपी के पक्ष में मतदान करें।

बीजेपी को वोट दें
विजयदशमी के दिन चिराग पासवान ने अपने ट्विटर के माध्यम से बिहारवासियों से अपील की, उन्होने लिखा है, जहां भी लोजपा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, उन सभी स्थानों पर बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लागू करने के लिये लोजपा के प्रत्याशियों को वोट दें, जबकि अन्य स्थानों पर बीजेपी के साथियों को अपना वोट दें, चिराग ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आने वाली सरकार नीतीश मुक्त सरकार बनेगी, इसके साथ ही चिराग ने कुछ दिन पहले शुरु क्या ट्विटर असंभव नीतीश भी लिखा है।

एनडीए का हिस्सा नहीं
दरअसल बिहार में चिराग पासवान इस बार एनडीए का हिस्सा नहीं है, लेकिन वो लगातार बीजेपी के साथ होने की बात कह रहे हैं, लोजपा प्रमुख खुले मन से लोगों से कह भी रहे हैं कि इस बार बिहार में सरकार नीतीश के बिना बनेगी, यही कारण है कि उन्होने ट्विटर पर असंभव नीतीश मुहिम चलाई है।

पीएम ने साधी चुप्पी
दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी रैली करने के लिये बिहार आये थे, उन्होने तीन रैलियों को संबोधित किया, जिसमें रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि भी दी, हालांकि पीएम ने पासवान की पार्टी का कोई जिक्र नहीं किया, जिसके बाद तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें