भाजपा नेता एवं अभावि परिषद के पदाधिकारियों ने नूपुर शर्मा के निष्कासन पर दिया धरना, मांगी सुरक्षा

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट के दौरान कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था। इस मामले में विवाद बढ़ने के बाद बीजेपी आलाकमान ने नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है। मंगलवार को बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता बहन नूपुर शर्मा के समर्थन में बच्चा पार्क में भाजपाईयों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने अनिश्चितकालीन धरने का अव्हान किया। धरना प्रदर्शन पर बैठे भाजपाईयों की मांग थी कि बहन नूपुर शर्मा को सुरक्षा प्रदान की जाए।
और जिन देश विरोधी लोगों के द्वारा हमारी बहन को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं उन सभी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। भाजपाईयों का कहना था कि आज सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का मुद्दा बहुत जोर पर है। ये मुद्दा वामपंथी आईटी सेल बना रही है ताकि लोग बीजेपी के विरूद्ध हो जाए।
नूपुर तो वापस आ जायेंगीं मगर बीजेपी एक बार भी गई ना तो दुबारा बीजेपी नहीं आएगी। धरना प्रदर्शन करने वालों में विक्रम सिंह जादौन, अर्चित गौतम, भूपेंद्र शर्मा, देवेश पचोरी, लव कुश शर्मा, नीरज वाष्र्णेय
राकेश शर्मा, आकाश वाष्र्णेय, रोहित पचोरी, चित्रांशु शर्मा , जग्तेन्द्र सेंगर, सत्य प्रकाश शर्मा, भानू सिंह, अंशुल शर्मा, कोमल सिंह तोमर निर्देश वाष्र्णेय , राकेश गुप्ता कन्हैया सिंह तोमर, नीरज वाष्र्णेेय,आकाश वाष्र्णेय, विक्रम सिंह जादौन, भानु सिंह, भगवती प्रसाद कुशवाहा, कुंवर कन्हैया सिंह तोमर, लव कुश शर्मा, सुशील सिंह कर्ण प्रकाश सोलंकी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें