बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारी को पहली लिस्ट, जानिए किन विधायको का कटा टिकट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज जिले के सिराथू से चुनाव लड़ेंगे। 107 सीटों में 44 में ओबीसी, 19 में एससी, और 10 महिलाओं को उम्मीदवार गया है। इस सूची में 21 नए चेहरे हैं। और कई पुराने चेहरों की टिकट काट दिए गए हैं

कटे गए विधायकों के टिकट


बरेली कैंट – राजेश अग्रवाल
बरेली चैनपुर -पप्पू भरतौल
अमरोहा -संगीता चौहान
मेरठ सिवालखास -जितेंद्र सतवाई
मेरठ कैंट -सत्यप्रकाश अग्रवाल
खेरागढ़ -महेश गोयल
एत्मादपुर -राम प्रताप सिंह
आगरा ग्रामीण -हेमलता दिवाकर
फतेहपुर सीकरी -चौधरी उदयभान सिंह
फतेहाबाद -जितेंद्र वर्मा
बेहट -नरेश सैनी
नकूड़ -धर्म सिंह सैनी
अलीगढ़ बरौली -ठाकुर दलबीर सिंह
बरेली बिथरी -राजेश कुमार
गोरखपुर -डॉ राधा दास मोहन अग्रवाल
मथुरा मांट -श्यामसुंदर शर्मा
खुर्जा -विजेंद्र सिंह
कौशाम्बी सिराथू -शीतला प्रसाद
गढ़मुक्तेश्वर -कमल सिंह मलिक

आपको बता दें इससे पहले मायावती ने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें