पूरे हरियाणा में कैनविन स्वास्थ्य सेवा का  बेहतर बनेगा  मॉडल : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव, आरएसएस के प्रांतीय सह-संघचालक प्रताप जी, सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव, प्राचार्य वीरेंद्र अंतिल  जैसे दिग्गजों का रहा जमावड़ा

भास्कर समाचार सेवा

गुरुग्राम रविवार को गुरुग्राम को स्वास्थ सेवाओं का एक और तोहफा हरियाणा के राज्यपाल बंगारू दत्तात्रेय के हाथों मिला। कैनविन आरोग्य धाम अस्पताल का उद्घाटन करते हुए महामहिम ने कहा कि डा. डीपी गोयल और नवीन गोयल गुरुग्राम में स्वास्थ्य के लिए अच्छा काम कर हैं। उन्होंने कहा कि सामान्यत: कोई राज्यपाल किसी निजी कार्यक्रम में नहीं जाते, लेकिन गोयल परिवार की नि:स्वार्थ सेवा भावना को देखकर उन्होंने कैनविन आरोग्य धाम के उद्घाटन में आने का निर्णय लिया। वे रविवार को यहां द्रोणाचार्य कालेज में कैनविन आरोग्य धाम (मल्टीस्पेशलिटी चैरिटेबल हेल्थ केयर सेंटर) के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने न्यू रेलवे रोड स्थित कैनविन आरोग्य धाम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया। उन्होंने पूरे परिसर को गौर से देखा और वहां पर शुरू की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की मुक्त कंठ से सराहना की। इसके बाद राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय, महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव, गुरुग्राम की पूर्व सांसद, भाजपा संसदीय बोर्ड सदस्य एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय सह-संघचालक माननीय प्रताप जी, गुरुग्राम के सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव, द्रोणाचार्य कालेज के प्राचार्य वीरेंद्र अंतिल कालेज के खेल मैदान पर बनाए गए विशाल पंडाल में हजारों लोगों से खचाखच भरे पंडाल में मुख्य मंच पर पहुंचे।

कैनविन फाउंडेशन के उद्देश्य को रेखांकित करते हुए राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यह संस्था पैसा कमाने के लिए नहीं बनी, सेवा के लिए बनी है। उनके यहां आने का कारण भी यही है। उन्होंने कहा कि शिक्षालय, चिकित्सालय और देवालय ये तीनों अच्छे होंगे तो देश अच्छा होगा। उन्होंनें पंडाल में मौजूद हजारों लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई रोगी ना बने। राज्यपाल ने कहा कि कैनविन आरोग्य धाम अस्पताल का उद्घाटन करके उन्हें खुशी हो रही है। यहां गरीबों के लिए अच्छी सुविधाएं दी गई हैं। इसके लिए वे डीपी गोयल, नवीन गोयल का अभिनंदन करते हैं।  उन्होंने उनकी माता जी स्व. श्रीमती अंगूरी देवी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि माता जी की प्रेरणा से उन्होंने इस क्षेत्र में काम करने का संकल्प लिया। इसके लिए हमें अपने स्तर पर थोड़ा योगदान देना चाहिए। 
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कैनविन का मतलब है कि क्या हम जीतेंगे। वे बोले, हां हम जीतेंगे। स्वास्थ्य पर विजय प्राप्त करेंगे। राज्यपाल ने कोविड के समय में देश की 130 जनता को टीका लगाने के कार्य को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यकुशलता को सराहा। उसी से सीख लेकर देश में आयुष्मान भारत योजना समेत कई स्वास्थ्य योजनाएं शुरू की गई। हरियाणा में चिरायु योजना मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुरू की। उन्हें खुशी है कि कैनविन फाउंडेशन भी भारत की स्वास्थ्य योजनाओं को अपने यहां पर लागू करेगा। राज्यपाल ने महंगी चिकित्सा सेवाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आज अस्पताल में उपचार महंगा हो गया है। कैंसर, ह्दय के रोगियों के इलाज में संपत्ति तक बिक जाती है। खुशी है कि कैनविन इन बीमारियों का इलाज भी कम खर्च में करेगा। इनकी टीम सेवाभाव से काम कर रही है। उन्होंने कहा के कैनविन केवल गुरुग्राम ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मॉडल बनेगा। ऐसी और एनजीओ भी होनी चाहिए। केवल सरकार से काम नहीं चलेगा। राज्यपाल ने अपने भाषण के अंत में कहा कि मुझे सम्मान देने के लिए मैं गोयल परिवार का आभारी हूं।  

“भाषण देते हुए भावुक हुए स्वामी धर्मदेव  महाराज”

समारोह में बोलते हुए महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी ने कहा कि हमारे जीवन का संकल्प हो कि यहां कुछ अलग करके जाना है। इस तरह के संकल्प को डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल पूरा कर रहे हैं। माता स्व.  अंगूरी देवी व पिता स्व. जयकिशन गोयल को नमन करते हुए स्वामी जी ने कहा कि आज ये दोनों पवित्र आत्माएं भी गौरवान्ति हो रही होंगी, जिन्होंने ऐसे बच्चों को जन्म दिया जो समाज के लिए अपना जीवन लगा रहे हैं। भावुक होकर उन्होंने कहा कि समाज के हर माता-पिता अपने बच्चों को ऐसे संस्कार दें जो इन्हें मिले हैं। हम स्वार्थ में नहीं परमार्थ में समय लगाएं। स्वामी धर्मदेव जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, योगी आदित्यनाथ और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को संत की संज्ञा देते हुए कहा कि इनके नेतृत्व और मार्गर्दशन में देश, प्रदेश तरक्की कर रहे हैं। 

“पूर्व सांसद सुधा यादव ने सांझा किए संस्मरण”

समारोह में पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने उस समय को स्मरण किया, जब गोयल बंधुओं की माता श्रीमती अंगूरी देवी व उनकी मां एक ही अस्पताल में भर्ती थीं। माता अंगूरी देवी के निधन से सांसारिक जीवन में भले ही इनकी माता जी नहीं रही, लेकिन दोनों भाईयों ने मां की बीमारी को, मां के विचारों को प्रेरणा बनाकर काम किया। उसी पे्ररणा का फल आज यह कैनविन आरोग्य धाम और शहर में बनाए गए पॉलीक्लीनिक हैं। डा. सुधा यादव ने मदर्स डे के अवसर पर स्वास्थ्य सेवा की यह नई शुरुआत गुरुग्राम के लिए लाभकारी होगी। सेहत को समर्पित संस्था एक मुकाम पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीएम ने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। हरियाणा में सीएम ने चिरायु योजना शुरू की। उन योजनाओं में शामिल होने से जो बच गए, उनका इलाज करने के लिए कैनविन आगे आया है। उन्होंने नवीन गोयल, डीपी गोयल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेहत के साथ पर्यावरण, जल, स्वच्छता की मुहिम के माध्यम से ये समाज को जागृत कर रहे हैं। 

समारोह में आरएसएस के सह-प्रांत संघ चालक प्रताप जी ने कहा कि राष्ट्र के लिए जीवन लगाने वालों का अनुसरण होना चाहिए। ऐसा करना जरूरी है। हम सब कहीं ना कहीं, कोई ना कोई सेवा कार्य शुरू कर सकते हैं। समाज में सुधार ला सकते हैं। समाज में सुधार ला सकते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही अगला कैनविन केंद्र भी बनेगा। 

आयुष्मान, चिरायु योजना को भी करें शामिल: सीएमओ
गुरुग्राम जिला स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कैनविन के इस नए पड़ाव की गोयल बंधुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों भाईयों की अच्छाई सबके सामने है। स्वास्थ्य विभाग को इन्होंने एक शव वाहन उपलब्ध कराया, इसके लिए वे इनके आभारी हैं। कोरोना काल में विभाग को इनका भरपूर सहयोग मिला। आज इनसे गुजारिश, प्रार्थना करता हूं कि ये आयुष्मान भारत, चिरायु योजना को भी पहले दिन से ही कैनविन आरोग्य धाम में शुरू करें, ताकि गरीबों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कैनविन आरोग्य धाम में आने वाले पहले 21 मरीजों की ओपीडी फीस दी, जिस पर पंडाल में बैठे लोगों ने तालियों से उनकी इस उदारता को सराहा। 

आज कैनविन एक विचार से ताकत बना है: डा. डीपी गोयल

समारोह में आए गुरुग्राम के लोगों का आभार जताते हुए कैनविन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने कहा कि कैनविन एक विचार था, जिसे आगे बढ़ाया और यह आप सबके सहयोग से एक ताकत बना है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचाराधारा राष्ट्र सर्वोपरि है, इसी पथ पर कैनविन काम कर रहा है। जिस सच्चाई के साथ इसकी शुरुआत की गई, अपनी आखरी सांस तक ऐसे ही लगे रहेंगे। 

हमारा पूरा जीवन गुरुग्राम को समर्पित: नवीन गोयल

नवीन गोयल ने कहा कि यह कैनविन आरोग्य धाम सेहत से जुड़ी सभी जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने प्रभावी तरीके से कहा कि कैनविन या तो कोई नया काम शुरू नहीं करेगा, अगर करेगा तो उसे पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से करेगा। हमारा पूरा जीवन गुरुग्राम को बिना किसी भेदभाव के समर्पित है।  

इनकी उपस्थिति से भी गौरवान्वित हुआ समारोह

इस समारोह में रामनिवास मंगला प्रधान अग्रवाल सभा, जगन्नाथ मंगला प्रधान गुरुग्राम इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, आरएसएस संघचालक जगदीश ग्रोवर महानगर संघचालक आरएसएस व बनवासी कल्याण आश्रम, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर, गिरीराज धींगड़ा प्रधान मियांवाली बिरादरी, गुरू महेश प्रधान ब्राह्मण सभा गुडग़ांव गांव, अभय जैन संयोजक मानव आवाज संस्था, विनोद अग्रवाल धर्मानी उपप्रधान मानेसर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, सतेंद्र सिंह अध्यक्ष प्रवासी एकता मंच, कमल पहलवान पूर्व प्रधान जाट कल्याण सभा, सुरेंद्र खुल्लर प्रधान केंद्रीय सनातन धर्म सभा,  जगदीश सिक्का वरिष्ठ समाजसेवी, दीपक मैनी प्रांत महासचिव फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, रोशन लाल मंगला प्रधान सदर बाजार एसोसिएशन, सुंदर दास अग्रवाल जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अशोक आर्य प्रधान आर्य केंद्रीय सभा, अम्बिका शर्मा ब्राह्मण एकता मंच, दिनेश नागपाल संरक्षक बिल्डर एसोसिएशन, ओमप्रकाश लखेरा प्रधान लखेरा समाज, सुल्तान वाल्मीकि राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत, महेश जांगड़ा प्रधान जांगिड़ ब्राह्मण स्कूल, बनवारी लाल सैनी संरक्षक स्वास्तिक फाउंडेशन, आजाद वाल्मीकि वाल्मीकि समाज गुरुग्राम के प्रमुख कार्यकर्ता, अशोक आजाद एडवोकेट, सोमदत्त जांगड़ा पूर्व चेयरमैन हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग, जितेंद्र यादव 12 केप्रधान, हंसराज सैनी प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज, प्रगति, तृप्ति, सुप्रिया, निष्ठा, राशि, योगय, आरएल शर्मा प्रधान पुलिस शहीद फाउंडेशन, डा. एसपी अग्रवाल धर्मानी महासचिव फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री, समता सिंगला महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, ललिता तायल, कर्ण सिंह यादव महासचिव यादव कल्याण परिषद, बीएन लाल रामकिशन शाखा भारत विकास परिषद, योगेंद्र प्रधान गुरू रविदास सभा, प्रीतम प्रधान जाट कल्याण सभा, नत्थू राम सरपंच उपाध्यक्ष राष्ट्रीय गुर्जर महासभा, जुगेश सारवान संरक्षक भगवान वाल्मीकि कल्याण सभा, संजय सैन प्रधान सैन समाज झाड़सा, जगी प्रधान धोबी समाज, संतोष ठाकुर संगठन मंत्री राजपूत सभा, फूल चंद रोहिल्ला प्रधान रोहिल्ला क्षेत्रीय सभा, संदीप जैन प्रधान दिगम्बर जैन समाज, नरेंद्र गौड़ अध्यक्ष विप्र फाउंडेशन, डा. रमेश कुमार सैन अध्यक्ष सैन कल्याण समिति, राजेंद्र, शेरगिल सिंधू प्रधान गुरुद्वारा साहिब, बलवीर पांचाल प्रधान पांचाल समाज, शशिकांत अध्यक्ष राजस्थान मित्र मंडल, शरद शारदा अध्यक्ष महेश्वरी सभा, पीसी सैनी एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी समाज, सुनील गुप्ता अध्यक्ष महावर वैश्य समाज, शिवचरण शर्मा महासचिव जांगिड़ ब्राह्मण गौतम मंडल, प्यारे लाल वर्मा प्रधान वर्मा कल्याण संघ, नरेश चौहान प्रधान लखेरा सेवा संगठन, नफे सिंह प्रधान जोी समाज एवं उपप्रधान शिव परिवार सभा, प्रेम दीवान समाजसेवी, रविंद्र धानक प्रधान धानक समाज, सतीश सांखला जिला संयोजक घुमंतू प्रकोष्ठ एवं जय अयोध्या फाउंडेशन, इंद्र सिंह आर्य प्रधान प्रजापति समाज, सुधीर कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष गेहरा समाज, रवि कम्बोज प्रधान कम्बोज युवा वेलफेयर एसोसिएशन, प्रमोद पाल प्रधान बघेल समाज, जसपाल राणा महासचिव हिंद मजदूर सभा, कृष्णप्पा अध्यक्ष गुरुग्राम कन्नड़ संघ, अक्षय सामल समाजसेवी उड़ीसा समाज, जुगल किशोर मेहता प्रधान असम एसोसिएशन, अनुराग ठाकुर प्रधान जन सेवा यूपी एकता मंच समेत गुरुग्राम के हजारों लोगों की उपस्थिति रही। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें