सदी के सबसे लंबे चंद्रग्रह आज, सबसे पहले जानें 10 जरूरी बातें…

नई दिल्‍ली: शुक्रवार रात को सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. सूतक चल रहा है. शुक्रवार देर रात ग्रहण को देखा जा सकेगा. भारत में ग्रहण को लेकर कई तरह की मान्‍यताएं प्रचलित हैं. जानें 10 जरूरी बातें…

1. इस साल का ये दूसरा चंद्र ग्रहण है. सदी का सबसे लंबा ग्रहण.

2. ग्रहण आज रात 11.54 से शुरू होगा. देर रात 3.49 तक रहेगा.

3. इसके बाद 9 जून 2123 में इतना लंबा चंद्र ग्रहण देखने को मिलेगा.

4. बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार दोपहर से शनिवार सुबह तक बंद रहेंगे.

5. उम्‍मीद है कि इस घटना को लोग देश भर में देख सकेंगे. बादलों की वजह से कई जगह दृश्‍य बाधित हो सकता है.

6. ग्रहण के दौरान चंद्रमा, पृथ्वी के बिल्कुल केंद्र से उत्तर की ओर से गुजरेगा. ये स्थिति 1 घंटे 2 मिनट तक की होगी. इसी कारण इस बार ग्रहण लंबा है.

7. वैज्ञानिकों ने कहा है कि आप चांद को आसानी से देख सकते हैं. इस दौरान चंद्रमा लाल रंग का दिखेगा.

8. इस साल कुल पांच ग्रहण हैं. जिसमें से 3 सूर्य और 2 चंद्र ग्रहण हैं. ये इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण है.

9. इससे पहले 31 जनवरी को पहला चंद्र ग्रहण लगा था.

10. वैज्ञानिकों ने भारतीयों को सलाह दे डाली है. उन्‍होंने कहा है कि भारतीय ग्रहण के दौरान खाना खाते हुए सेल्‍फी लें. फिर इस सेल्‍फी को #EclipseEating से शेयर करें.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें