अच्छा काम करने वाले एम्बुलेंस कर्मियों को सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर किए सम्मानित

भास्कर समाचार सेवा

बागपत। जनपद में  संचालित सरकारी 108/102 एम्बुलेंस के  उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार द्वारा एम्बुलेंस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर  सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर एम्बुलेंस के जिला नोडल अधिकारी ए.सी.एम.ओ. डॉक्टर मुरली मोहन बदोरिया एवं एम्बुलेंस के जिला प्रभारी वंशदीप चौधरी भी मौजूद रहे! इसी के साथ सभी एम्बुलेंस कर्मियों ने आगे भी इसी तरह से निस्वार्थ भाव से जनपद के आम जन मानस की सेवा करने की शपथ  ली। जिला प्रभारी वंशदीप चौधरी ने बताया कि हमारी प्राथमिकता रहती है की जनपद मे सभी मरीजो को एम्बुलेंस की उच्च गुणवता वाली सुविधा प्रदान की जाए जिसके लिए हम निरंतर गुणवता मे सुधार करने के लिए प्रयासरत रहते है!  वर्तमान मे जनपद  मे 108 एवं 102 की कुल 32 एम्बुलेंस सेवा प्रदान कर रही है जिसमे 108 की 15 एम्बुलेंस और 102 की  17 एम्बुलेंस शामिल है! जिनके  संचालन का जिम्मा ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के द्वारा किया जा रहा है! 102 एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा गर्भवती महिला  एवं 2 साल तक के नवजात शिशुओं के लिए दी जाती है! जिसमे घर से अस्पताल और वापस  अस्पताल से घर जाने की भी सुविधा प्रदान की जाती है।जबकि 108 एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा अन्य  सभी आपातकालीन स्थिति मे मरीजो को अस्पताल लाने के लिए जो सेवा दी जाती है उससे आमजन को बड़ा लाभ पहुंचता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें