कोरोना संक्रमित 14 बीएसएफ कर्मी हुए स्वस्थ, अस्पताल से मिली छुट्टी

अगरतला, । वर्तमान समय में पूर्वोत्तर में कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे अधिक संख्या त्रिपुरा में हैं। महज कुछ दिनों के अंदर ही त्रिपुरा में कोरोना मरीजों की संख्या 151 हो गई है।

सभी मरीज धोलाई जिला के आमबासा इलाके में स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 138वीं व 86वीं बटालियन के जवान हैं। इस बीच राज्यवासियों के लिए एक अच्छी खबर बीती रात को मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि अगरतला के जीबी अस्पताल में कोरोना संक्रमित इलाजरत बीएसएफ के 14 जवान पूरी तरह से स्वस्थ हो गए, जिन्हें अस्पताल से घर जाने की छुट्टी दे दी गई।

उल्लेखनीय है कि गत दो दिनों में त्रिपुरा में कोरोना संक्रमित रोगों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। गत 09 मई को एक दिन 30 बीएसएफ के जवान व उनके परिजन कोरोना संक्रमित हुए थे। उसके बाद लगातार यह संख्या बढ़ती रही। हालांकि, अब नये मरीजों की पुष्टि नहीं हो रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज राजधानी अगरतला के जीबी अस्पताल में चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें