हरियाणा में कोरोना का खर : मर्दों में 68.32 तो महिलाएं 31.70 फीसद कोरोना से संक्रमित

  • 109 नए मामलों से 8381 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 22 मरीज ठीक होकर लौटे घर
  • यमुनानगर में पुलिस अधीक्षक आवास की मेड मिली संक्रमित

चंडीगढ़ । प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। पिछले 10 दिन में करीब 4013 केस एक्टिव हुए हैं, जो सरकार की चिंता बढ़ा रहे हैं। बुधवार को 109 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 8381 पर पहुंच गया है। इनमें 68.32 फीसद पुरुष तो 31.70 फीसद कोरोना संक्रमित हैं। यही नहीं प्रदेश में कोरोना से 118 सांसें थम चुकी हैं, इनमें 80 पुरुष और 38 महिलाएं शामिल हैं।


चिंता की बात यह है कि 52 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 37 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 15 लोग की जिंदगी वेंटीलेटर पर है। राहत की बात यह है कि 22 मरीज ठीक होकर घर लौट आए हैं, जिनमें भिवानी में 16 और पंचकूला में 6 मरीज ठीक हुए है। अब ठीक होने वालों की संख्या 3770 पर पहुंच गई है।


सात जिलों में मिले नए मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 70, यमुनानगर में 15, पलवल में 11, झज्जर व पानीपत में 4, जींद में 3 तथा सिरसा में 2 संक्रमित मिले। यमुनानगर में पुलिस अधीक्षक आवास में काम करने वाली महिला भी संक्रमित मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने आवास कार्यालय में कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 195558 पर पहुंच गया है, जिसमें 181830 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5347 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 4.41 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 44.98 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 10 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 7714 पर पहुंच गया है। कोरोना से 118 मौतों से मृत्युदर 1.41 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 118 मरीजों की कोरोना से मौत
अभी तक गुड़गांव में 46, फरीदाबाद में 38, सोनीपत में 7, रोहतक में 6, पानीपत में 5, जींद में 4, अंबाला में 3, करनाल, भिवानी और झज्जर में 2-2, पलवल, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है।

प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति
फिलहाल, प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 8381 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 3752, फरीदाबाद में 1579, सोनीपत में 631, रोहतक में 346, पलवल में 215, झज्जर में 153, अंबाला में 208, करनाल में 159, नारनौल में 141, नूंह में 117, हिसार में 138, पानीपत में 109, भिवानी में 134, जींद में 77, रेवाड़ी में 115, सिरसा में 80, कुरुक्षेत्र में 83, फतेहाबाद में 79, कैथल में 61, पंचकूला में 56, चरखी-दादरी में 53 तथा यमुनानगर में 60 संक्रमित मिले हैं।


वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 3748 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 1915, फरीदाबाद में 387, सोनीपत में 263, झज्जर में 108, रोहतक में 138, नूंह में 102, पानीपत में 70, पलवल में 107, अंबाला में 91, हिसार में 72, करनाल में 68, नारनौल में 90, जींद में 28, पंचकूला में 32, कुरुक्षेत्र में 52, भिवानी में 69, सिरसा में 51, कैथल में 30, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 39 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन