यूपी में कोरोना ने बरपाया कहर : 1 दिन में 2083 लोग संक्रमित, लखनऊ के आकड़े है डरा देने वाले 

सबसे ज्यादा 308 नए केस लखनऊ में मिले, गाजियाबाद, नोडा, झांसी, चंदौली में 100 से अधिक संक्रमित सामने आए

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अब तक सभी रिकार्ड टूट गए। गुरुवार को 2083 मरीज बढ़े हैं। जबकि, 36 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा कानपुर में 9 संक्रमितों की जान गई है। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 43,441 हो गई है। 24 घंटे में 932 मरीज ठीक भी हुए हैं। इस तरह अब तक प्रदेश में 26,675 मरीज स्वस्थ होकर कोरोना को मात दे चुके हैं। 15,720 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है। 

टेस्टिंग बढ़ने से संक्रमितों की संख्या में आया उछाल

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, राज्य में कोरोना सैंपल की टेस्टिंग बढ़ने के कारण संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है। 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 48,086 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 13,25,327 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। बताया कि, बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए न्यूमोकोकल वैक्सीन लगाने का जो कार्यक्रम था वो पहले 19 जिलों में चलाया गया। 8 अगस्त से वो बाकी 56 जिलों में भी शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि, प्रदेश में मातृ मृत्युदर में कमी आई है। रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया द्वारा जारी किए गए मातृ मृत्यु दर के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पहले मातृ मृत्यु दर 216 प्रति लाख जीवित जन्म था, जो अब घट कर 197 प्रति लाख जीवित जन्म हो गया है। 

34 संक्रमितों की यहां गई जान
कानपुर नगर में 09, लखनऊ, प्रयागराज में 3-3, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, जौनपुर, बलिया में 2-2, आगरा, गाजियाबाद, फिरोजाबाद, बुलंदशहर, गोरखपुर, अमरोहा, इटावा, फतेहपुर, आजमगढ़, मुरादाबाद, मिर्जापुर में 1-1 रोगी की जान गई।

कोरोना के आंकड़े एक नजर में-

24 घंटे में नए केस2,083
24 घंटे में डिस्चार्ज9,32
अब तक कुल डिस्चार्ज26,675
24 घंटे में मौत34
अब तक कुल मौत1,046
एक्टिव केस15,720

आज इन जिलों में आए इतने केस

लखनऊ में 308, गाजियाबाद में 179, गौतमबुद्धनगर में 143, झांसी में 113, चंदौली में 100, वाराणसी में 78, बलिया में 67, मेरठ में 63, मुरादाबाद में 59, हरदोई में 58, प्रयागराज में 56, सोनभद्र में 52, कानपुर में 51, गोरखपुर में 49, सुल्तानपुर में 42, बरेली में 39, उन्नाव में 33, हापुड़ में 31, अयोध्या में 29, अमरोहा में 27, ललितपुर में 26, बस्ती, अलीगढ़, देवरिया में 21-21, संतकबीरनगर में 20, बहराइच में 19, जौनपुर में 18, आगरा, बाराबंकी, बुलंदशहर में 15-17, सहारनपुर, संभल, कौशांबी, कुशीनगर में 16-16, बागपत, मऊ में 13-13, सिद्धार्थनगर, गोंडा, मैनपुरी में 12-12, महाराजगंज में 11, शाहजहांपुर में 10, रामपुर, महोबा, कन्नौज में 09-09, बांदा, कानपुर देहात में 08-08, मथुरा, इटावा, सीतापुर, बलरामपुर, फर्रुखाबाद, हमीरपुर में 06-06, गाजीपुर, अमेठी, एटा में 05-05, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, फतेहपुर, चित्रकूट में 04-04, पीलीभीत, जालौन, मिर्जापुर में 03-03, आजमगढ़, बिजनौर, कासगंज में 02-02, मुजफ्फरनगर, लखीमपुर, अंबेडकरनगर, शामली, औरैया, बदायूं, हाथरस में एक-एक रोगी सामने आए हैं। 

राज्य में अब तक करीब सवा लाख एफआईआर

वहीं, कोरोना संकट काल में प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई भी तेजी से हो रही है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि, धारा 188 के अंतर्गत अब तक प्रदेश में 1,12,486 एफआईआर दर्ज की गई। अब तक 2,64,000 लोगों को नामजद, 95 लाख वाहनों को चेक और 63000 वाहन सीज किए गए हैं। अब तक कुल 46.43 करोड़ रु. की राशि वसूल की गई है। 

रेलकर्मियों का कोरोना जांच और इलाज फ्री में होगा

पूर्वोत्तर रेलवे मजदूर यूनियन (एनआरएमयू) ने डीआरएम से संरक्षा श्रेणी के रिक्त पदों को जल्द भरने की मांग उठाई है। मंडल प्रशासन के साथ बुधवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कर्मचारी नेताओं ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रैंडम टेस्टिंग की मांग भी उठाई। इस पर डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने लक्षण मिलने पर कर्मचारियों की फ्री जांच और इलाज का आश्वासन दिया। यह पहला मौका है जब पीएनएम मीटिंग में अफसरों ने अपने-अपने चैम्बर से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की है।

डीआरएम मोनिका अग्निहोत्री ने एनईआरएमयू के पदाधिकारियों से कहा कि लखनऊ मंडल ने कोरोना काल और लॉकडाउन की अवधि में अहम भूमिका निभाई है। इसमें देश के हर कोने में खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विशेष मालगाड़ियों संचालन किया जा रहा है। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता से संचालित कर मंडल ने रेकॉर्ड कायम किया है। मंडल में सभी विभागों के बीच नियमित पत्राचार के लिए डिजिटल रूप से काम किया जा रहा है।

इसमें वेतन, मस्टर रोल, निरीक्षण नोट, छुट्टी के आवेदन, पदोन्नति, सेवानिवृत्ति सहित सभी काम के लिए डिजिटल ई-कियॉस्क भी लगाए गए हैं। डीआरएम ने कहा कि कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर वेलनेस एश्योरेंस मेडिकल चेकअप के कैंप काफी कारगर साबित हुए हैं। वहीं, यूनियन के मंडल अध्यक्ष एसपी सिंह और मंडल मंत्री आरके वर्मा ने ट्रैक मेनटेनरों की पदोन्नति, इंजिनियरिंग विभाग में रिस्ट्रक्चरिंग, 10 प्रतिशत इंटक कोटा, वाणिज्य विभाग में पदोन्नति, रेलवे ट्रैक मेनटेनर्स की ट्रांसफर संबंधी समस्याओं को दूर करने की मांग उठाई।

मंडल मंत्री ने संरक्षा कोटि के कर्मचारियों की नियुक्ति, एमएसीपीएस पदोन्नति, बंचिग का लाभ, मंडल कार्यालय और कर्मचारी आवासों में पेयजल व्यवस्था, रेलवे कॉलोनियों में विद्युत व्यवस्था, वरीयता निर्धारण, बकाया भुगतान, चिकित्सा सुविधा, सभी कार्यालयों में महिला शौचालय की व्यवस्था किए जाने की भी मांग की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन