चल जिंदगी मूवी के को-एक्टर और मशहूर कलाकार विवेक दहिया से दैनिक भास्कर की खास बातचीत

चल जिंदगी मूवी के को-एक्टर और मशहूर कलाकार विवेक दहिया से दैनिक भास्कर के साथ बातचीत में पता चला कि विवेक शर्मा के निर्देशन से बनी इस मूवी से अपना डेब्यु करने जा रहे हैं जो बताते हैं कि चल जिंदगी मूवी एक ऐसी मूवी है जिसमें जिंदगी के एक्सपीरियंस को बताया गया है.  यह मूवी किसी भी उम्र के लोग देख सकते हैं 25 मई को यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है विवेक ने बताया कि उनके पास बहुत सारे फिल्मों के ऑफर आए थे पर विवेक शर्मा ने जब इस मूवी की स्क्रिप्ट विवेक को बताई तब वह काफी इंप्रेस हुए और अपने रोल को लेकर वह काफी एक्साइटेड भी थे. 

विवेक बताते हैं कि वह टीवी सीरियल्स में ओटीटी में कई प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं और काफी सीरियस रोल उन्होंने अदा की है पर चल जिंदगी मूवी उन्हें एक ऐसे रोल को समझाती है जो काफी अलग है विवेक ने बताया इस मूवी में वह एक कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका अदा कर रहे हैं जो काफी चुलबुला है पर जिंदगी के सफर में उसने बहुत कुछ सीखा भी दैनिक भास्कर से बातचीत में विवेक दहिया ने यह भी बताया कि कैसे जब वह अपनी पढ़ाई पूरी करके लंदन से वापस लौटे तब सिर्फ 6 महीने के लिए किस्मत आजमाने के लिए वह मुंबई आए थे पर उन्हें क्या पता था कि वह 6 महीना उनके जिंदगी का सफर ही बन जाएगा। 

विवेक को एक के बाद एक अच्छे प्रोजेक्ट मिलते चले गए और विवेक ऊंचाइयों के कदमों को छूते रहें दैनिक भास्कर ने विवेक से उनके पर्सनल लाइफ के बारे में भी जाना तब पता चला कि विवेक और दिव्यंका की जोड़ी सबसे पावरफुल कपल के रूप में जानी जाती है विवेक ने बताया कि उनकी पत्नी दिव्यांका का काफी अंडरस्टैंडिंग है काफी सुलझी हुई है और जब विवेक को दिव्यंका के पति के रूप में कई बार बुलाया गया तब उन्हें बुरा नहीं लगा उस परिस्थिति में प्रियंका ने उनका काफी साथ दिया लेकिन अब विवेक अपना काफी नाम बना चुके हैं अब वह दिव्यांका की वजह से नहीं बल्कि अपनी पहचान की वजह से जाने जाते हैं विवेक ने बताया कि आज भी टीवी से बॉलीवुड में जाने का सफर मुश्किल है लेकिन हां बहुत मुश्किल नहीं। 

विवेक दहिया ने बताया कि उन्होंने टीवी होती थी और अब बॉलीवुड में काम कर रहे हैं जिसमें उन्होंने बताया कि एक कलाकार को कहीं भी दिक्कत नहीं होती है इन तीनों प्लेटफार्म पर बहुत ज्यादा अंतर नहीं है क्योंकि अगर एक कलाकार एक टीवी सीरियल में काम करता है तो वह बहुत कुछ पहले ही सीख लेता है क्योंकि टीवी सीरियल का शेड्यूल बहुत ज्यादा टिक होता है और ओटीटी और सलमा का शेड्यूल काफी हल्का होता है जहां टीवी सीरियल में 1 दिन में आधे घंटे का एपिसोड शूट करना होता है तो वही ओटीटी या फिल्मों के लिए 1 दिन में दो से 3 मिनट का फुटेज ही निकालना पड़ता है जिसमें एक कलाकार बेहतरीन प्रदर्शन कर पाता है और टीवी सीरियल में एक करैक्टर में बंद कर ही रह जाता है। 

विवेक भारत की कल्चर और हेरिटेज से काफी जुड़ा हुआ महसूस करते हैं विवेक ने बताया यह मूवी कई जगहों पर शूट की गई है जिससे उन्हें भारत के अलग-अलग हिस्सों में जाने का मौका मिला और वहां के विभिन्न रंगों ,संस्कृति ,परंपराओं सब कुछ सीखने का एक अवसर प्राप्त हुआ जो उनके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है विवेक को घूमना, खाना काफी पसंद है या यूं कह सकते हैं कि विवेक एक बहुत ही खुश मिजाज इंसान है इस मूवी को लेकर विवेक काफी एक्साइटेड हैं और वह इंतजार कर रहे हैं कि जब 25 मई को थिएटर में लांच हो तो यह मूवी चल जिंदगी धूम मचा दे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें