गरीब की जमीन का फर्जी तरीके से कराया बैनामापीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को दिया शिकायती पत्र

भास्कर समाचार सेवा मैनपुरी – बेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ब्रहमनान निवासी मालती देवी ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह स्वयं एवं उसके पति पढ़े लिखे नहीं हैं I पीड़ित के पास लगभग एक बीघा कस्बा बेवर में ही पुश्तैनी भूखंड है | पीड़ित काफी समय से मजदूरी करके अपने एवं परिवार का भरण पोषण करती है | पीड़ित के पति ओम प्रकाश काफी वर्षों से शराब का अत्याधिक सेवन करते हैं ,जिससे उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं रहती है | पीड़ित का आरोप है की 3 अक्टूबर वर्ष 2016 को वह अपने मायके चली गई थी, उसी समय उसके पति ओम प्रकाश को मोहल्ले के निवासी राकेश कुमार पुत्र धर्म सिंह एवं उनका पुत्र नितिन व उनकी पत्नी रामसखी सभी ने मिलकर फर्जी तरीके से जाली पेपर तैयार कराकर फर्जी तरीके से बैनामा करा लिया , उसका भूखंड कस्बे में एवं बेशकीमती है |
अभी कुछ दिन पूर्व भूखंड में उपरोक्त लोग मिट्टी डलवाने लगे तब प्रार्थी ने विरोध किया तब उक्त लोगों ने कहा कि यह जमीन हमने खरीदी है इसलिए इस जमीन पर कब्जा कर रहे हैं | इस बात को लेकर मोहल्ले के लोगों द्वारा पंचायत की गई पंचायत में संभ्रांत लोगों के बीच समझौता भी हुआ लेकिन भूमि भी नहीं लौटाई है l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें