अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया हिस्सा, कहा…

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के लिए उलटी गिनती कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में योग अवसाद से छुटकारा पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कोरोना महामारी के दौरान योग ने लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद की। इसके साथ ही उन्होंने कहा योग देश की प्रमुख विरासतों में से एक है जो हमारी जीवन में एक नई ऊर्जा, नया उत्साह और नई स्फूर्ति को जोड़ता है। योग उसे कहते हैं जो हमारी तन,मन, बुद्धि और आत्मा इनमें एक आत्मीयता ला सके। योग का शाब्दिक अर्थ ही जोड़ना होता है।

भारत दुनिया भर में योग के संदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के 8वें संस्करण में भारत दुनिया भर में योग के संदेश को व्यापक रूप से पहुंचाना चाहता है। इसके लिए मंत्रालय की ओर से कई कार्यक्रमों को प्रचारित किया जा रहा है। इसको अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी।

योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार

अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की पहल करते हुए 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा था कि योग भारत की प्राचीन परम्परा का एक अमूल्य उपहार है जो दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है।

प्रधानमंत्री मोदी ने योग के बारे में कहा

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने योग के बारे में कहा कि यह मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य बनाता है। योग हमारी बदलती जीवन जीवन शैली में चेतना बनकर हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने योग को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की बात कही, जिसके बाद 11 दिसम्बर 2014 को 177 देशों ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें